झारखण्ड -कुष्ठ रोग उन्मूलन में CM के प्रयास को WHO की सराहना 

विश्व स्वास्थ्य संगठन के सद्भावना राजदूत योही शाशकावा ने शिष्टमंडल के साथ कुष्ठ रोग उन्मूलन के संबंध में सीएम हेमन्त सोरेन से मुलाकात की. कुष्ठ रोगियों के लिए आवासीय कॉलोनी बनाने के लिए सीएम सोरेन की सराहना की. 

रांची : विश्व स्वास्थ्य संगठन के सद्भावना राजदूत योही शाशकावा ने शिष्टमंडल के साथ राज्य में चल रहे कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम के संबंध में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से 5 नवंबर 2022 को मुलाकात की. विश्व स्वास्थ्य संगठन के सद्भावना राजदूत शाशकावा ने झारखण्ड में कुष्ठ रोग नियंत्रण और कुष्ठ रोगियों के लिए आवासीय कॉलोनी बनाने के लिए मुख्यमंत्री सोरेन की सराहना की. 

झारखण्ड : कुष्ठ रोग उन्मूलन के प्रयास को WHO की सराहना 

सद्भावना राजदूत योही शाशकावा द्वारा कुष्ठ रोग के नियंत्रण और कुष्ठ रोग से प्रभावित रोगियों के इलाज और सहायता के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा किए जा रहे प्रयासों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया. उन्होंने कुष्ठ रोग के नियंत्रण की दिशा में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों और कुष्ठ रोगियों के लिए बनाए जा रहे आवासीय कॉलोनी के लिए मुख्यमंत्री की सराहना भी की. 

कुष्ठ रोग से प्रभावित रोगियों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास 

मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कुष्ठ रोग उन्मूलन के लिए जन चेतना विकसित करने पर जोर दिया. उन्होंने सद्भावना राजदूत को कुष्ठ रोग उन्मूलन में आगे भी पूरा सहयोग करके का भरोसा दिया. WHO राजदूत शाशकावा द्वारा कुष्ठ रोग से प्रभावित रोगियों के लिए आवास, रोजगार, पेंशन और शिक्षा की दिशा में पहल करने का आग्रह किया गया. जिससे  कुष्ठ रोगियों को मुख्यधारा में लाया जा सकें.

Leave a Comment