झारखण्ड : इंटरनेशनल पेंटेकोस्टल होलीनेस चर्च की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर सीएम सोरेन ने कहा कि राज्य के आदिवासी व मूलवासी के शैक्षणिक-बौद्धिक विकास में, समाज विकास में कहीं न कहीं मिशन संस्थानों की भी भूमिका.
रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने इंटरनेशनल पेंटेकोस्टल होलीनेस चर्च -IPHC के 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम ने कहा कि इंटरनेशनल पेंटेकोस्टल होलीनेस चर्च विगत 100 वर्षों से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब, जरूरतमंद, पिछड़े, दलित तथा आदिवासी के उत्थान में कार्य कर रहा है. यह संस्थान गरीब वर्ग को अपने पैरों पर खड़ा कर आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहा है.
राज्य में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बसने वाले लोगों का जीवन कठिनाई से भरा होता हैं, ऐसे लोगों के बीच पहुंचकर ऐसी संस्था उनका बौद्धिक विकास उनमें चेतन विकसित करने का प्रयास करता है. आज राज्य के आदिवासियों और मूलवासियों में जो शैक्षणिक और बौद्धिक विकास हुआ है इसमें कहीं न कहीं ऐसे मिशन संस्थानों का महत्वपूर्ण भूमिका रहा है. राज्य में जहां मूलभूत सुविधाएं नहीं रही वैसे क्षेत्रों में मिशन संस्थाओं ने सकारात्मक कार्य किया है.
हम मिलजुल कर झारखण्ड को विकसित राज्य बनाएं
राज्य सरकार का प्रयास रहा है कि मिलजुल झारखण्ड को विकसित राज्य बनाएं. झारखण्ड के लोग सरल स्वभाव के होते हैं. जिसके कारण कार्यपालिका की मकड़जाल को आसानी से नहीं समझ पाते हैं और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं, हमें उनके साथ खड़े रहने की आवश्यकता है. देश में 42% खनिज संपदा का हिस्सा झारखण्ड का है. मसलन, झारखण्ड रोशनी व अर्थव्यवस्था के मद्देनजर देश का एक अहम हिस्सा है.
कोरोना संक्रमण काल में झारखण्ड ने देश में उदाहरण पेश किया
सीएम ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण में सरकार ने राज्य के मजदूर, किसान, सहित सभी वर्गों को राहत पहुंचाया. जनता को घरों पर ही रोजगार उपलब्ध कराया है. राज्य सरकार के कार्य देश भर में उदाहरण बना. संक्रमण से निकलते ही राज्य में सुखाड़ की चुनौती है. इस चुनौती से निपटने के लिए सरकार किसान परिवार को रोजगार सृजन हेतु कई योजनाओं धरातल पर उतारी है. राज्य की परंपरा, संस्कृति और भगौलीक परिस्थिति का ध्यान रख कार्य योजना तैयार की है.
सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सरकार की योजनाओं से जुड़ने की अपील
सीएम ने इंटरनेशनल पेंटेकोस्टल होलीनेस चर्च की 100वीं वर्षगांठ के मंच से अपील की कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले चिन्हित गरीब-जरूरतमंद परिवारों को सरकार की योजनाओं से जोड़ने के लिए हमें मिलकर कार्य करने की जरूरत है. साथ ही सरकार के योजनाओं को सभी जरूरतमंद तक पहुंचाने की अपील की.