झारखण्ड, हेमन्त शासन : उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम की देख-रेख में चिकित्सकों की टीम ने टुना सबर को लौटाया उसका पुराना स्वरूप. साथ ही सबर के परिवारों को भी मिला योजनाओं का लाभ.
जमशेदपुर : सीएम हेमन्त सोरेन व मंत्री चंपाई सोरेन की संवेदनशीलता फिर एक बार गरीबी के पक्ष में अडिग खड़ा दिखा. इनका इमानदार प्रयास फिर राज्यहित में रंग लाया है. गरीबी के अक्स में जीवन जीने की आस छोड़ चुके आदिम जनजाति समुदाय के टुना सबर को नया जीवन मिला है. डॉक्टर को देखते ही उसके आँखों से बहते खुशी के आंसू और उन्हें भगवान कहना, कृतज्ञता की चरम को दर्शाता है.
ज्ञात हो, टूना सबर को चर्म रोग से अब लगभग मुक्ति मिल चुकी है. जिला उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम की देखरेख में चिकित्सकों की टीम के आला दर्जे के इलाज़ से टूना सबर को उसका पुराना स्वरूप मिल चूका है. जीवन की आस छोड़ चुके टुना में फिर जीवन जीने की ललक बढ़ चली है. जमशेदपुर के सदर अस्पताल में 7 फरवरी, 2023 को भर्ती कराया गया था. 16 दिनों के इलाजरत टुना सबर अब गंभीर चर्म रोग से मुक्ति पाने में महज चंद दिन दूर है.
शिविर के आयोजन से टूना के परिवार भी हुए लाभान्वित
पूर्वी सिंहभूम के डुमरिया प्रखंड के केन्दुआ प्रखंड स्थित दंपाबेडा गांव में निवास करने वाले एक बेहद गरीब व्यक्ति टुना सबर के परिवार को भी सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं. सबर के परिवारों को उपायुक्त के निर्देश पर गांव में विशेष शिविर लगाकर सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ा गया है. सभी को डाकिया योजना के तहत खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है. सीएम सोरेन भी टूना सबर के स्वास्थ्य में लगातार सुधार देखकर हर्षित हैं.