रामगढ़ उपचुनाव : सभी मूल वर्ग हेमन्त के साथ एक सतह पर खड़े

रामगढ़ उपचुनाव : पहली बार सभी वर्ग सतह पर एक साथ खड़े दिख रहे. आदिवासी, दलित, ओबीसी, अल्पसंख्यक समेत सभी मूलवासी वर्ग सीएम सोरेन को एकमत हो अपना पहरुआ मान रहे हैं. 

रांची : झारखण्ड के रामगढ़ विधानसभा में उपचुनाव होना है. गठबंधन धर्म के मद्देनजर सीएम हेमन्त सोरेन कोंग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रामगढ़ पहुँचे. उन्होंने झारखंडी समाजों से स्पष्ट कहा कि वह राज्य के अधिकारों के पक्ष में खड़े हों और राज्य के क्षेत्रीय पार्टियों को समझाने की गुजारिश की. मसलन, रामगढ़ उपचुनाव में सीएम इस वक्तव्य का जबरदस्त असर देखा जा रहा है. 

रामगढ़ उपचुनाव : सभी मूल वर्ग हेमन्त के साथ एक सतह पर खड़े

पहली बार राज्य के सभी वर्ग सतह पर एक साथ खड़े दिखने लगे हैं जिसके केंद्र में नेतृत्वकर्ता सीएम हेमन्त सोरेन हैं. झारखण्ड के भविष्य के मद्देनजर राज्य के आदिवासी, दलित, ओबीसी, अल्पसंख्यक समेत तमाम मूलवासी वर्ग एकमत हो सीएम सोरेन को अपना पहरुआ मान बैठे हैं. जो मुद्दा विहीन विपक्ष के लिए खतरे की घंटी है और गठबंधन प्रत्याशी के जीत की संभावना भी बढ़ चली है.

पूर्व विधायक ममता देवी के मासूम बच्चे के पक्ष में सीएम का खड़ा होना जनता को भा गया है. साथ हो सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम, कर्मचारियों की मांगों पूरी करना, लोगों की सामाजिक सुरक्षा जैसे प्रयास जनता हो भा गया है. साथ ही सीएम का शिक्षा, स्वास्थ्य के विकास व ग्रामीण अर्थवयवस्था मजबूतीकरण में योजनाबद्ध प्रयास ने भी लोगों में सीएम के प्रति विश्वास बढ़ाया है. मसला, एक बार फिर पूर्व के 10 उपचुनावों के भांति हेमन्त गठबंधन का पलड़ा भरी हो चला है. 

Leave a Comment