रामगढ़ उपचुनाव : जनमानस का मानना है कि गठबंधन सत्ता के प्रत्याशी के साथ आगे बढ़ने के लिए उनके पास प्रयाप्त कारण हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबी, किसानी व मूलवासियों के पक्ष में हो रहे हैं कार्य.
रामगढ़ : झारखण्ड में सामंती षड्यंत्रों का सच सिली विधानसभा की भांति रामगढ़ विधानसभा भी उपचुनाव के रूप में खडा है. जिसके अक्स में महतो समाज का एक और प्रखर नेतृत्व को षड्यंत्र पूर्वक समाप्त करने का सच है. जबकि यह विधानसभा विकास की मापदंड में पूर्व के सामंती सत्ताओं के न दिखने वाले लकीर के समक्ष वर्तमान में हेमन्त सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल, जलाशय, सरकारी कार्यालय व कई नवीन जन सुविधाओं की मोटी लकीर का सच लिए खडा है.
मसलन, रामगढ़ वासियों का मानना है कि गठबंधन सत्ता के प्रत्याशी के साथ आगे बढ़ने के लिए उनके पास प्रयाप्त कारण हैं. उनका मानना है कि तमाम चुनौतियों के बीच भी झारखण्ड में योनाबद्ध तरीके से विकास कार्य आगे बढ़ रहा है. विशेष कर शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबी, किसानी व मूलवासियों के अधिकारों व पहचान सुनिश्चित करेने के पक्ष में कार्य हो रहे हैं. साथ ही पहली बार बेटियों के स्वाभिमान, स्वावलंबन, सुरक्षा व शैक्षणिक पहचान सुनिश्चित करने के दिशा में कार्य हो रहे हैं.
रामगढ़ में शिक्षा समेंत अन्य क्षेत्रों में खिची गई लकीरें
- गोला में सरकारी डिग्री कॉलेज निर्माण कार्य की स्वीकृति.
- गोला एसएस +2 उच्च विद्यालय में अतिरिक्त भवनों का निर्माण.
- रामगढ़ जिला में टाउन हॉल,आधुनिक जिला पार्क का निर्माण
- रामगढ़ बस स्टैंड का मॉडल बस स्टैंड के रूप में नव निर्माण.
- गोला प्रखंड मुख्यालय परिसर में आमजनों के मनोरंजन के लिए पार्क निर्माण
- रामगढ़ सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का नव निर्माण.
- भैरवी जलाशय के अधूरे नहर का सर्वे.
- बहुचर्चित आईपीएल प्लांट के सड़क निर्माण.
- सिकनी पंचायत के कोचिंनाला में उच्चस्तरीय पुल निर्माण.
- साड़म पंचायत के जयंतीबेड़ा में उच्चस्तरीय पुल निर्माण.
- ग्राम हौहद के समीप उच्चस्तरीय पुल निर्माण.
रामगढ़ में स्वास्थ्य में खिची गई लकरें
- सदर अस्पताल में 100 बेड का अस्पताल निर्माण. जो पिछले 8 वर्षों से अधूरा पड़ा रहा.
- ट्रामा सेंटर का निर्माण.
- सदर अस्पताल में ब्लड बैंक का निर्माण.
- गोला प्रखंड के सोडिमरा में उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण.
- दुलमी प्रखंड के कुल्ही में उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण.
- दुलमी प्रखंड के लिए स्पेशल 108 एंबुलेंस की व्यवस्था.