झारखण्ड : देश में एससी, एसटी, ओबीसी, गरीब व तमाम वर्गों के बीच कठिन परिस्थितियों में सामाजिक न्याय का उद्धहरण पेश करता एक आदिवासी सीएम हेमन्त सोरेन.
रांची : झारखण्ड की वर्तमान हेमन्त सरकार द्वारा विपक्षीय कठिन परिस्थितियों के बीच राज्य के मूल समस्याओं का निराकरण, राज्य के 20 वर्षों की शोषण की व्यथा स्वयं ही कहती है. सामाजिक न्याय के मद्देनजर हेमन्त सत्ता द्वारा खींची गई मोटी लकीर के अक्स में कर्मचारी, विद्यार्थी, युवा बेरोजगारी, अनुबंधकर्मी, महिला शोषण, एससी, एसटी, ओबीसी व तमाम गरीब के अधिकार संरक्षण और विपक्ष का मुद्दा विहीन होना बीजेपी आइडिओलॉजी की पोल खोलती है.
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की विचारधारा के अक्स में न केवल सीएम हेमन्त सोरेन के नीतियों ने कर्मचारी, विद्यार्थी, बेरोजगारी, अनुबंधकर्मी, महिलाओं की त्रासदी के प्रति न्याय हुआ है, राज्य के एससी, एसटी, ओबीसी के 20 वर्षों के जख्मों पर मरहम लगाया है. 20 वर्षों से वंचित झारखण्ड को पहचान मिली है. “सरकार आपके द्वार अभियान के तहत 40 लाख से अधिक आवेदन प्राप्ति राज्य में गरीबों को मिलने वाले न्याय की प्रत्यक्ष तस्वीर पेश करता है.
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार
कार्यक्रम में पहुच कर अभियान की मोनिट्रिंग व जनता के बीच दिए गए परिसंपत्ति व योजनाएं.
1 नवंबर 2022, साहेबगंज
- मुख्यमंत्री द्वारा कुल 10481 लाख रुपये की 14 योजनाओं का शिलान्यास, 9 योजनाओं का उद्घाटन व लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण हुआ.
4 नवंबर 2022 मेदिनीनगर
- सीएम सोरेन के द्वारा 23,483.5 लाख रुपये की 57 योजनाओं का किया उद्घाटन- शिलान्यास हुआ.
- सदर अस्पताल में 100 बेड की क्षमता वाले नए भवन की आधारशिला रखी गई.
- 1436 सखी मंडल को 1619 लाख रुपये का सौंपा चेक सौंपा गया. 05 नवंबर 2022 रामगढ़
5 नवंबर 2022, रामगढ़
- मुख्यमंत्री सोरेन द्वारा कुल 4,616.26 लाख रूपये की 146 योजनाओं का शिलान्यास
- कुल 25,598.47 लाख रूपये की 106 योजनाओं का उद्घाटन किया गया.
- 2,813,18 लाभुकों के बीच 11982.43 लाख की परिसंपति का वितरण हुआ.
- 6,456 किशोरियां सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से आच्छादित हुईं.
- 2,484,35 लाभुकों के बीच सोना सोबरन धोती-साड़ी-लुंगी वितरण हुआ.
07 नवम्बर 2022, गोपाल मैदान, बिष्टुपुर, जमशेदपुर
- सीएम सोरेन द्वारा 2320.72 करोड़ रुपए की 230 योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास हुआ.
- 1 लाख 63 हज़ार 375 लाभुकों के बीच 245.27 करोड़ रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण हुआ.
- महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज एवं अस्पताल, जमशेदपुर में 500 बेड के नए अस्पताल भवन की आधारशिला रखी गई.
- मानगो पुल-सह-फ्लाईओवर का मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास, जमशेदपुर-सरायकेला- खरसावां को जोड़ते हुए बाईपास निर्माण की घोषणा हुई.
12 नवंबर 2022, सरायकेला-खरसावां
- सरायकेला में नये अनुमण्डलीय कार्यालय भवन, मॉडल डिग्री कॉलेज खरसावां,की सौगात.
- सरायकेला प्रखंड के साहेबगंज गांव में 100 बेड के अस्पताल निर्माण की घोषणा.
- 187 योजनाओं का शिलान्यास, 124 योजनाओं का उद्घाटन किया. 63,856 लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का हुआ वितरण.
- ₹1066.81 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास एवं परिसंपत्ति का वितरण.