रुपेश पांडे हत्याकांड मामला – हेमन्त सरकार का डेलीगेशन मृतक के परिजनों से मिल दुख व्यक्त किया व उन्हें सांत्वना दी. अपराधियों को पकड़ने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा स्पेशल टीम गठन के निर्देश. डेलीगेशन ने कहा अपराधी जल्द पकडे जाएंगे.
बरही, रुपेश पांडे हत्याकांड के सिलसिले में झारखंड सरकार द्वारा 5 सदस्यीय एक डेलिगेशन मृतक के परिजनों से मिलने, 14 फरवरी 2022 को बरही भेजा गया. इस डेलीगेशन में सरकार के 3 माननीय मंत्री – माननीय मंत्री श्री बादल पत्रलेख, माननीय मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता , माननीय मंत्री श्री मिथिलेश ठाकुर एवं 2 विधायक में श्रीमती अंबा प्रसाद व सुदिव्य कुमार को शामिल किया गया. सरकार का संदेश लेकर डेलीगेशन मृतक रूपेश पांडे के परिजनों से मिलने, पैतृक गांव करियातपुर पहुंचे.
हेमन्त सरकार का डेलीगेशन मृतक रूपेश पांडे के परिजनों से मिलकर किया दुख व्यक्त
डेलीगेशन मृतक रूपेश पांडे की माताजी, पिताजी और चाचाजी सहित पूरे परिवार से मिले एवं दुख व्यक्त करते हुए उन्हें सांत्वना दिया. तथा उनसे झारखंड सरकार के महत्वपूर्ण संदेश साझा किया. परिजनों को बताया गया कि झारखंड सरकार पूर्ण रूप से उनके साथ हैं और न्याय के लिए जो भी तर्कसंगत मांगे परिजन करेंगे, जिससे उन्हें संतुष्टि मिले, उसको अमल में लाया जाएगा. हेमन्त सरकार में किसी भी हाल में दोषी बख्शे नही जायेंगे. उन्हें कठोर सजा दी जाएगी.
उन्होंने श्राद्ध कर्म की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पूरा परिजन माननीय मुख्यमंत्री से मिलने की बात कही. जिला डीसी एवं एसपी को आदेश दिया गया है कि जब भी परिजन चाहे माननीय मुख्यमंत्री से समय लेकर शिष्टमंडल प्रशासन की सुरक्षा में वह मिल सकते हैं और अपनी बातें रख सकते हैं. उनके यात्रा की पूरी व्यवस्था हेमन्त सरकार करेगी.
रुपेश पांडे हत्याकांड मामले में डेलीगेशन दौरे के मुख्य तथ्य
- डेलीगेशन द्वारा प्रेस मीडिया के सभी सवालों के जवाब दिये गए.
- मृतक के परिजनों ने मांग की है कि जितने भी बाकी नामजद अभियुक्त हैं उन सब की गिरफ्तारी जल्दी हो और उन्हें न्याय मिले.
- मुख्यमंत्री द्वारा अपराधियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम बनाने के निर्देश दिए गए हैं, जल्द ही अपराधी पकडे जाएंगे.
- परिवार को न्याय दिलाने का पूर्ण भरोसा दिया गया.
- परिजन का कहना कि कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाए और निर्दोष कोई फंसे नहीं, भावना का सरकार स्वागत करती है.
- सभी मंत्रियों द्वारा 1-1 लाख रुपये की एक छोटी सहायता परिजन को दी गयी और बताया कि श्राद्ध कर्म के बाद उचित एवं अधिकतम सरकारी मुआवजा तथा अन्य सरकारी लाभ व तमाम तर्कसंगत मांगो पर भी हेमन्त सरकार जल्द निर्णय लेगी.