विधानसभा झारखण्ड : cm hemant soren ने कहा झारखण्ड को 1932 खातियान व obc आरक्षण की जरूरत. हेमन्त सरकार को विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 48 वोट मिले.
विधानसभा झारखण्ड : राज भवन की आँख मिचौली के बीच मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल किया है. हेमन्त सरकार को विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 48 वोट मिले. दिलचस्प बिन्दु यह रहा कि अविश्वास में एक भी मत प्राप्त नहीं हुए. ऐसा माना जा रहा कि इसमें कुछ बीजेपी विधायकों के गुप्त वोट भी शामिल है. भाजपा एवं उनके सहयोगी दल ने सदन से वाकआउट किया.
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन अपने आंदोलनकारी मिजाज में दिखे. हेमन्त सोरेन का निडर व्यक्तिव एक बार फिर विधानसभा में दिखा. उन्होंने कहा एक हेमन्त सोरेन को रोकने के लिए पूरा केन्द्रीय महकमा लगा है, लेकिन मैं, हेमन्त सोरेन, शिबू सोरेन, एक आंदोलनकारी का बेटा हूं, जो न कभी डरा है, न कभी झुका है और न कभी झुकेगा.
cm hemant soren ने विधानसभा में बीजेपी पर साधा निशान
सीएम हेमन्त सोरेन द्वारा बीजेपी व उसके नेताओं पर जमकर निशाना सीधा गया. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन सिरे से भाजपा एवं उसके सहयोगी दलों के नेताओं पर बरसे. सोरेन ने कहा जब बीजेपी का प्रधानमंत्री आधा देश के मुख्यमंत्रियों से लड़ायी कर रहा हो ऐसे में राज्य समेत देश का विकास कैसे हो सकता है. देश में देशवासियों को देश का झण्डा तक बेचा गया.
विधानसभा झारखण्ड : cm ने कहा कि bahulal marandi गिरगिट से ज्यादा बदलते हैं रंग
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि बाबूलाल मारांडी गिरगिट से अधिक तेजी से रंग बदलते हैं. दुमका में तीन ब्राह्मण नेता निशिकान दुबे, मनोज तिवारी व कपिल मिश्रा अंकित सिंह के घर पहुंचे लेकिन सुनील सोरेन को छोड़ दिया. जब इसपर सवाल उठाया गया तो बाबूलाल मारांडी ने दूसरी घटना में उन्हें अपने पास बिठाया.
आजसू विधायक सुदेश महतो हमेशा झारखण्ड के मूल नेता होने की तस्वीर पेश करने का प्रयास किया है. लेकिन राज्य का ज्वलंत सच यह है कि उन्होंने अपने दोनों हाथों लड्डू रखा है. ऐसी ही लोगों के कारण झारखंडी लंबे दौर से बार-बार छला गया है.
सदस्यता मुद्दे पर cm hemant ने बीजेपी विधायक समरी लाल को आड़े हाथों लिया
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बीजेपी मेरी सदस्यता को लेकर हाय-तौबा मचाए हुए है. झारखण्ड की सरकार और उसकी विकास गति को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है. लेकिन, वहीं वही बीजेपी बाहरी नेता समरी लाल को फर्जी विधायक बनाकर झारखण्ड पर थोपा दिया है. इलेक्शन कमीशन को इसकी शिकायत भेजी गई है. लेकिन, अभी तक झारखण्ड के हक-अधिकार की पुकार को आधार में लटका कर रखा गया है.
hemant sarkar 1932 खातियान और obc आरक्षण लाएगी
विधानसभा मे सीएम हेमन्त सोरेन कहा कि झारखण्ड में 1932 खातियान और ओबीसी आरक्षण जरूरी है. आदिवासियों के लिए cnt-spt ऐक्ट जरूरी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबूलाल जी बताएं कि राज्य मे ओबीसी आरक्षण किसने घटाया है. हमारी सरकार इन दोनों मुद्दों पर गंभीरता से कार्य कर रही है. जल्द ही राज्यवासियों को सौगात मिलेगी.