हेमन्त के जन बजट-योजनाओं ने झारखण्ड को दिखाई नई राह

झारखण्ड : हेमन्त सरकार ने हर वर्ष जन मंशा और जन समस्या अनुरूप संतुलित बजट और योजनायें उतारे जिसके कई दूरदर्शी सकारात्मक परिणाम मिल रहे है.

रांची : हेमन्त सरकार ने अपनी पिछली सरकार में केन्द्र के द्वारा उत्पन्न बवंडरों के बीच भी झारखण्ड को न केवल संभाला, समस्याओं से निजात के दिशा में भी चौतरफा ठोस कदम उठाया. सीएम हेमन्त के निर्देशन में सरकार ने एक तरफ हर वर्ष जन मंशा अनुरूप संतुलित बजट पेश किए तो तरफ जन समस्या और भौगोलिक अनुरूप योजनाएं धरातल पर उतारे. जिसके न केवल कई तत्काल बेहतरीन परिणाम दिखे, दूरदर्शी सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे है.

जन बजट ने दिखाई नई राह

डेटा विश्लेषण कर समस्याओं की गहराई और कारणों को समझने का प्रयास

सीएम हेमन्त सोरेन ने अपनी कुशलता के परिचय देते हुए, सामुदायिक भागीदारी, सर्वेक्षण और बैठकों के आसरे राज्य की जटिल समस्याओं की पहचान की. डेटा का गहन विश्लेषण कर समस्याओं की गहराई और उनके कारणों को समझने का प्रयास किया. इसके उपरान्त विभिन्न विकल्पों का मूल्यांकन कर उनके द्वारा लक्ष्य निर्धारण किया गया. उसी के अनुरूप बजट और योजनायें जनता के समक्ष पेश हुए. जिसका स्पष्ट रुझान योजनाओं के कार्यान्वयन और मूल्यांकन दिखे.

जनता समस्याओं के अनुरूप योजनायें और बजट के फायदे

सीएम को इसका परिणाम लोगों और संगठनों का समर्थन के रूप में मिला. राज्य के स्पष्ट रोडमैप और विकास की तस्वीरें दिखी. योजनाएं जरूरतों के अनुरूप होने से जनता की बाधाएं कम हुई और महिला-पुरुष के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक विकास के रास्ते सामान रूप से खुले. सामाजिक समानता की और राज्य बढ़ा, गरीबी उन्मूलन में लक्षित कार्यक्रम दिखे. नतीजतन, ग्रामीण विकास, सामाजिक स्थिरता, शहरी विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे जटिल पहलुओं को ठोस आधार मिला.

हेमन्त सरकार ने आगामी बजट निर्माण में जनता से सुझाव मांगे

सीएम हेमन्त सोरेन के द्वारा इस सरकार प्रथम बजट सत्र से पहले आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट निर्माण के लिए जनता से सुझाव मांगे गए हैं. इसके लिए उन्होंने ‘अबुआ बजट’ पोर्टल और मोबाइल ऐप लॉन्च भी किया गया है. जनता 17 जनवरी 2025 तक अपने सुझाव दे सकती थी. तीन सर्वश्रेष्ठ सुझाव देने वालों को राज्य सरकार द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा. सीएम ने स्पष्ट कहा है कि यह पहल राज्य के सतत, समावेशी और सर्वांगीण विकास पर केंद्रित है.

Leave a Comment