झारखण्ड: जनता को आर्थिक सुरक्षा कवच देने हेतु हेमन्त सरकार में न केवल उनकी सामाजिक सुरक्षा व भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और बौद्धिक क्षमता बढाने का भी प्रयास हो रहा है.
रांची : सीएम हेमन्त सोरेन जनता से सीधा संवाद कायम करते लगातार देखे जाते हैं. इस नव वर्ष में सीएम ने धरमपुर, पतना, साहिबगंज में जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस मौके पर उनके द्वारा यूनिवर्सल पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, सोना-सोबरन धोती साड़ी योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना व अन्य योजनाओं के तहत लाभुकों में परिसंपत्तियां वितरण की गयी.
उनके द्वारा जेएसएलपीएस की सखी मंडलों की दीदियों को चेक के माध्यम से राशि प्रदान की गयी. सेविका और सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया और ग्राम प्रधानों को प्रधानी पट्टा सौंपा गया. ठण्ड के मद्देनजर उनके द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे-बच्चियों को स्वेटर व गरीबों-जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. साथ ही मुख्यमंत्री के द्वारा लगभग 61 करोड़ 25 लाख रूपए की योजनाओं का शिलान्यास किया गया.
जनता की आर्थिक सुरक्षा हेतु सामाजिक सुरक्षा व भागीदारी सुनिश्चित करने को हेमन्त सरकार संकल्पित
सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि चुनौतियों के बीच भी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को पिछड़ापन के अभिशाप से मुक्ति दिलाने हेतु संकल्पित है. सरकार ग्रामीण क्षेत्र की जनता को मुख्यधारा में लाने के लिए योजनाओं एवं अन्य माध्यम से कई सार्थक प्रयास कर रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सर्वजन पेंशन जैसी कई योजनाओं के माध्यम से सरकार उन्हें आर्थिक सुरक्षा कवच देने का प्रयास कर रही है. उनकी सामाजिक सुरक्षा व भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु कार्य कर रही है.
सरकार ग्रामीण क्षेत्र की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और बौद्धिक क्षमता में बढ़ोतरी हेतु कई कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतार रही है. पूर्व की भांति योजनाएं अब कागजों या फाइलों में दम नहीं तोड़ रही, बल्कि आपकी सरकार आपके द्वार जैसी कार्यक्रम के माध्यम से योजनाओं को जनता के दहलीज तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है. साथ ही जन लाभ में योजनाओं के क्रियान्वयन पर सरकार अपनी पैनी नजर रख रही है.
हजारों शिविर लगे, लाखों को मिला लाभ, फिर लगेंगे शिविर
सीएम सोरेन ने कहा कि ज्ञात हो आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पूरे राज्य भर में हजारों शिविर लगाए गए. इन शिविरों के माध्यम से लाखों लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया और योजनाओं से जोड़ कर उन्हें आर्थिक मजबूती दे स्वावलंबी बनाने का सार्थक प्रयास हुआ है. और यह सिलसिला यहीं नहीं रुकेगी शेष बचे वंचित जनता के लिए फिर से शिविर लगाए जाएंगे और उन्हें हक और अधिकार दिए जायेंगे.