झारखण्ड : राज्य सरकार द्वारा संचालित एयर एम्बुलेंस सेवा के दरों में कटौती. मुख्यमंत्री अस्पताल कायाकल्प योजना की स्वीकृति. झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना में संशोधन.
- बाल आरक्षी से सामान्य आरक्षी के पद पर नियुक्ति हेतु निर्धारित शारीरिक एवं चिकित्सीय योग्यता नहीं रखने वाले बाल आरक्षियों को अन्य पदों पर नियुक्त करने की स्वीकृति.
- राज्य सरकार द्वारा संचालित एयर एम्बुलेंस सेवा के वर्तमान दरों में कटौती पर स्वीकृति.
- मुख्यमंत्री अस्पताल कायाकल्प योजना के कार्यान्वयन तथा दिशा-निर्देश की स्वीकृति.
- नर्सिंग संस्थानों के प्रबंधन, नामांकन एवं परीक्षा संचालन नियमावली, 2023 में संशोधन की स्वीकृति.
- मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य योजना एवं आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत सरकारी चिकित्सा संस्थानों द्वारा उपार्जित राशि के उपयोग के दिशा निदेश की स्वीकृति.
- केन्द्र प्रायोजित योजना (फेज-2) अन्तर्गत राज्य के कोडरमा एंव चाईबासा जिला में MBBS सीट के लिए मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु National Medical Commission मापदण्ड के अनुरूप शैक्षणिक संवर्ग के आवश्यक पदों के सृजन की स्वीकृति.
- वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, झारखण्ड अंतर्गत वनरक्षी संवर्ग के स्वीकृत कुल 3883 पदों में से 1315 पदों का प्रत्यर्पण कर झारखण्ड राज्य अवर वन क्षेत्रकर्मी संवर्ग नियमावली-2014 में प्रावधानित प्रधान वनरक्षी के 1316 पदों के सृजन की स्वीकृति.
- झारखण्ड राज्य अवर वन क्षेत्रकर्मी संवर्ग नियमावली, 2014 को संशोधित करते हुए झारखण्ड राज्य अवर वन क्षेत्रकर्मी संवर्ग नियमावली, 2024 की स्वीकृति.
- बिहार राज्य वन विकास निगम लि० के शेयर, आस्तियों, दायित्वों के विभाजन एवं झारखण्ड राज्य के लातेहार जिला में अवस्थित बिहार सोलवेन्ट एण्ड कैमिकल्स लिमिटेड तथा बिहार स्टेट टैनिन एक्सट्रैक्ट लिमिटेड के अधिग्रहण की स्वीकृति.
- 25 दुमका जिलान्तर्गत मसलिया एवं रानीश्वर प्रखण्ड के आंशिक भू-भाग में भूमिगत पाईपलाईन के माध्यम से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के निमित्त मसलिया-रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना हेतु ₹1204.36848 करोड़ मात्र की पूर्व निर्गत प्रशासनिक स्वीकृत्यादेश-3/ पी०एम०सी०/ कार्य/ 411/2020-25/21-22 प्र०स्वी० की कंडिका 6 एवं 7 में संशोधन की स्वीकृति.
- झारखण्ड राज्य अंतर्गत जल संसाधन विभाग के लघु सिंचाई प्रक्षेत्राधीन सौर ऊर्जा के उपयोग से नई उदवह सिंचाई योजना का निर्माण कर किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रस्तावित योजनाओं को “मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा चालित उद्वह सिंचाई योजना” के रूप में नामकरण करने की स्वीकृति.
- अंशकालीन व्याख्याताओं (संप्रति आवश्यकता आधारित शिक्षक) को रखने संबंधी पूर्व के संकल्प, जिसमें AICTE द्वारा निर्धारित छात्र शिक्षक अनुपात में अंशकालीन व्याख्याताओं को रखने संबंधी प्रावधान के आलोक में राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में पर्याप्त सृजित पदों के अभाव में पूर्व से रखे गये स्वीकृत पद से अतिरिक्त कार्यरत आवश्यकता आधारित शिक्षक के मानदेय भुगतान की घटनोत्तर स्वीकृति तथा Food Technology शाखा एवं Architecture Assistantship शाखा में शिक्षकों का पद स्वीकृत नहीं रहने की स्थिति में पूर्व से नामांकित छात्रों के पठन-पाठन हेतु दोनों शाखाओं में तत्कालीक व्यवस्था के तहत आवश्यकतानुसार 05-05 आवश्यकता आधारित शिक्षकों को रखने की स्वीकृति.
- DVC कमांड एरिया में संचरण की स्वीकृत 13 नयी परियोजनाओं हेतु वनापत्ति एवं अन्य वैद्यानिक अनापत्ति के फलस्वरूप तृतीय पुनरीक्षित परियोजना राशि ₹1296.51 करोड़ (0.99% अर्थात ₹12.77 करोड़ की वृद्धि) की प्रशासनिक स्वीकृति.
- बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 से राज्य में कार्यान्वित करने की स्वीकृति.
- राज्य योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में कार्यान्वित होने वाले झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना में संशोधन की स्वीकृति.
- विश्वविद्यालय एवं अंगीभूत महाविद्यालयों (घाटानुदानित अल्पसंख्यक महाविद्यालयों सहित) के पदाधिकारियों, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना की स्वीकृति.
- राज्य योजनान्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कृषि क्षेत्र में फसल उत्पादन एवं गुणवत्तायुक्त उत्पादकता को बढ़ाने हेतु फसल सुरक्षा कार्यक्रम योजना के कार्यान्वयन हेतु ₹3000.00 लाख मात्र राशि की स्वीकृति.
- झारखण्ड न्यायिक सेवा/वरीय न्यायिक सेवा के पदाधिकारियों को विभिन्न भत्तों की स्वीकृति प्रदान करने के निमित निर्गत विभागीय संकल्प संख्या 1459 में संशोधन की स्वीकृति…