झारखण्ड : मुख्यमंत्री के आदेश पर Acid attack में घायल चतरा निवासी बच्ची को बेहतर इलाज के लिए एयर लिफ्ट कर दिल्ली भेज गया. चतरा उपायुक्त द्वारा पीड़िता के परिजनों को उपलब्ध कराई गई ₹1 लाख रुपए की सहायता राशि.
रांची : 5 अगस्त 2022, Acid attack में घायल झारखण्ड की चतरा निवासी बच्ची के मामले में मुख्यमंत्री ने स्वयं गंभीरता दिखायी है. एक तरफ मुख्यमंत्री के आदेश के बाद इस जघन्य कांड में शामिल आरोपी संदीप भारती को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है. तो दूसरी तरफ घायल बच्ची को बेहतर इलाज के लिए एयर लिफटिग कर रिम्स से Burn centre, AIIMS Trauma Centre, दिल्ली भेज दिया गया है. मुख्यमंत्री द्वारा रिम्स सुप्रीटेंडेंट के नेतृत्व में गठित मेडिकल बोर्ड से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया है.
Acid attack में घायल बच्ची के परिजनों को ₹1 लाख की सहायता राशि सौंपी गई
एसिड अटैक (Acid attack) में घायल बच्ची के मामले में मुख्यमंत्री के आदेश के बाद उपायुक्त चतरा अबू इमरान के सहयोग से पीड़ित बच्ची के परिजनों को एक लाख रूपये की सहयोग राशि उपलब्ध कराई गई है. उक्त राशि से संबंधित चेक रिम्स में इलाजरत बच्ची के परिजनों को सौंपा जाएगा. झारखण्ड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बनना गुप्ता द्वारा ट्विटर पर वीडियो जारी कर बताया गया है कि बहन काजल को Burn centre, AIIMS Trauma Centre, New Delhi भेज दिया गया है, ईश्वर से प्रार्थना है कि वे जल्द स्वस्थ होकर वापस आये.