झरखण्ड : जो फॉर्चुनर कार JH05CR 0011 2020 रघुवर दास के पास है वह सुरेन्द्र कुमार, हेहल, रांची के नाम पर है. ₹20 लाख का भुगतान बैंक से ऋण से एवं शेष भुगतान अमित कुमार, पिस्का मोड़, राँची ने नगद एवं चेक से किया है.
रांची : झारखण्ड के वर्तमान निर्दलीय विधायक व बुद्धिजीवी द्वारा लगातार ट्वीट के माध्यम से, तस्वीरों के माध्यम से भाजपा आइडियोलॉजी वाली पूर्व रघुवर सरकार में हुए भ्रष्टाचार पर सवालों के माध्यम से हमला बोला जा रहा हैं. लेकिन, विवादित बयान देने, बिगड़े बोल के लिए प्रसिद्ध योग्य बीजेपी नेता रघुवर दास द्वारा बचाव में कोई जवाब सामने नहीं आना कई मामलों में स्थिति स्पष्ट करती है.
इस कड़ी में विधायक द्वारा एक फॉर्चुनर कार संख्या JH05CR 0011 2020 का ओवर बुक विवरण को संलग्न करते हुए नया सवाल उठाया गया है. संबंधित कार ख़रीदने के समय से अब तक रघुवर दास और उनके परिवार की सेवा में है. इस सम्बन्ध में भाजपा से सवाल पूछा गया है कि कार मालिक कोई, उपयोग करें कोई. इस कार के बैंक ऋण की किश्तों का भुगतान स्टेट बैंक को कौन कर रहा है? क्या यह रहस्य शीघ्र सामने आयेगा.
ज्ञात हो, जो फॉर्चुनर कार JH05CR 0011 2020 से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के पास है वह सुरेन्द्र कुमार, हेहल, रांची के नाम पर है. ₹20 लाख का भुगतान उन्होंने बैंक से ऋण लेकर किया है. ₹32 लाख मूल्य की इस गाड़ी का शेष भुगतान अमित कुमार, पिस्का मोड़, राँची ने नगद एवं चेक से किया है. क्या ईडी जांच कर बतायेगी आखिर माजरा क्या है?