झारखण्ड : हेमन्त कैबिनेट में लगातार शिक्षा को मिल रहा तरजीह 

झारखण्ड सरकार : 10 नवंबर 2022 के कैबिनेट बैठक में शिक्षा के माजबूतीकरण में फिर लिया गया अहम निर्णय. “मुख्यमंत्री सारथी योजना”,  गुरूजी स्टूटेंड क्रेडिट कार्ड योजना को भी मिली स्वीकृति. 

झारखण्ड : हेमन्त कैबिनेट में लगातार शिक्षा को मिल रहा तरजीह 
  • सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के अन्तर्गत नवस्थापित डिग्री एवं महिला महाविद्यालयों में प्राचार्य, सहायक प्राध्यापक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के पदों के सृजन तथा महाविद्यालयों में संकाय की स्वीकृति .
  • राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों / संस्थानों में NEET PG Examination द्वारा चयनित उम्मीदवारों का स्नातकोत्तर चिकित्सा विज्ञान (Post Graduate Medical) एवं PG (MDS) में नामांकन हेतु पात्रता निर्धारण के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई. 
  • झारखण्ड राज्य में गुरूजी स्टूटेंड क्रेडिट कार्ड योजना को लागू करने के प्रस्ताव को मिली स्वीकृति. 
  • “मुख्यमंत्री सारथी योजना” अंतर्गत झारखंड राज्य के युवाओं को प्रखण्ड स्तर तक रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु योजना की स्वीकृति. 
  • राजकीय पोलिटेकनिक, आदित्यपुर के नये भवन निर्माण कार्य से संबंधित प्राक्कलित राशि रू० 27,63,91,300/- (रू० सताईस करोड़ तिरसठ लाख एकानबे हजार तीन सौ) मात्र के योजना की स्वीकृति. 
  • बी०आई०टी० सिन्दरी के परिसर में तीन छात्रावास एवं अन्य निर्माण कार्य से संबंधित प्राक्कलित राशि रू० 89,03,23,400 / – ( रू0 नवासी करोड़ तीन लाख तेईस हजार चार सौ ) मात्र के योजना की स्वीकृति. 
  • झारखण्ड राज्य के विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग, मेडिकल, विधि, जन संचार (Mass Communication), फैशन डिजाईनिंग / फैशन टेक्नॉलोजी, होटल मैनेजमेंट, चार्टर्ड अकाउंटेंट / आई0 सी0 डब्लू० ए० से संबंधित प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था प्रदान कराने हेतु “मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना की स्वीकृति. 
  • झारखण्ड राज्य के विद्यार्थियों को संघ लोक सेवा आयोग, झारखण्ड लोक सेवा आयोग, केंद्रीय/झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग और विभिन्न भर्ती एजेंसियाँ जैसे बैंकिंग/रेलवे भर्ती बोर्ड आदि के द्वारा वर्ग ‘ए’, ‘बी’ और ‘सी’ में भर्ती हेतु प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराने के उद्देश्य से निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था प्रदान करने हेतु “एकलव्य प्रशिक्षण योजना” की स्वीकृति. 
  • झारखण्ड वित्त नियमावली की कंडिका-235 को शिथिल कर झारखण्ड वित्त नियमावली की कंडिका- 245 के तहत मनोनयन के आधार पर राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद् (NCSM), कोलकाता को क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र, राँची की मरम्मति करने हेतु राशि रू0 28,69,856 / – (अठाईस लाख उनहत्तर हजार आठ सौ छप्पन रूपये) अग्रिम के रूप में दिये जाने की स्वीकृति. 

Leave a Comment