पूर्वी सिंहभूम : चिकित्सकों की टीम कर रही टुना सबर का इलाज

झारखण्ड, पूर्वी सिंघभूम : सीएम के निर्देश पर उपायुक्त की देख-रेख में चिकित्सकों की टीम कर रही टुना सबर का इलाज. वहां के गांव वालों को मिला एक माह का खाद्यान व योजनाओं का लाभ.

जमशेदपुर : सीएम हेमन्त सोरेन की संवेदनशीलता के अक्स में फिर झारखण्ड के एक अति गरीब को समुचित इलाज़ मुहैया हुआ है. उसे लोकतंत्र में नागरिकता का एह्सा हुआ है. ज्ञात हो, चर्म रोग से ग्रसित पूर्वी सिंहभूम जिले के दंपाबेडा गांव के आदिम जनजाति समुदाय की टुना सबर को सीएम के आदेश के बाद उपायुक्त की देख-रेख में चिकित्सकों की पूरी टीम के द्वारा समुचित इलाज़ हो रहा है. चिकित्सकों ने आश्वस्त किया है टुना जल्द पूरी तरह से स्वस्थ होंगी और नार्मल जीवन जी पाएंगी. इस मामले से पता चलता है कि पूर्व के सामन्ती सत्ताओं की नीतियों में सुदूर ग्रामीण की स्थिति क्या रही है.

पूर्वी सिंहभूम : चिकित्सकों की टीम कर रही टुना सबर का इलाज

टुना सबर पूर्वी सिंहभूम के सुदूर क्षेत्र दंपाबेडा गांव की बेहद गरीब नागरिक 

झारखण्ड प्रदेश के पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया प्रखंड के दंपाबेडा गांव की टुना सबर गरीबी की अक्स में चरम रोग की बीमारी ग्रसित थी. मामले की जानकारी सीएम सोरेन और मंत्री चंपई सोरेन को प्राप्त हुई. सीएम सोरेन के द्वारा मामले में तत्काल उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम विजया जाधव को टुना सबर के बेहतर इलाज का निर्देश दिया गया. 

हेमन्त सरकार के मंत्री चंपाई सोरेन भी उपायुक्त को लगातार इस संबंध में निर्देश देते रहे और मामले की मोनिटरिंग करते रहे. सीएम के निर्देश के बाद व मामले की जानकारी प्राप्त होते ही उपायुक्त के द्वारा तत्काल एम्बुलेंस भेज टुना सबर को जमशेदपुर के सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों की एक टीम के द्वारा टुना सबर का इलाज हो रहा है.

Leave a Comment