अमेरिका में 24 घंटे में 1150 मौतें, चीन में नहीं हुई कोई मौत

ख़बर सुनें

कोरोना वायरस अपडेट्सः

इंटेंसिव केयर में गए ब्रिटेन के पीएम

  • ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को इंटेंसिव केयर में ले जाया गया। जॉनसन पिछले महीने ही कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।

अमेरिका में 10000 मौतें 

  • जॉन हॉप्किन्स विश्वविद्यालय की वेबसाइट के मुताबिक अमेरिका में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या 10000 से अधिक हो गई है।

फ्रांस में 833 मौतें

  • समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक फ्रांस में 833 नई मौतें हुई हैं, इसके साथ ही यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 8911 हो गई है।

ब्रिटेन में रिकॉर्ड 5000 से अधिक मौतें

  • ब्रिटेन में कोरोना वायरस के कारण संक्रमित हुए लोगों में से अब तक पांच हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़े में इस बीमारी से 439 और लोगों की मौत की बात कही गई है।
  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘पांच अप्रैल को शाम पांच बजे तक ब्रिटेन में कोरोना वायरस से संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए मरीजों में से 5,373 लोगों की मौत हो चुकी है।’

दुनियाभर में कोरोना से हुई 70, 000 से अधिक मौतें

  • दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 70,000 को पार कर गया है।

नेपाल में 15 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन

  • कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए नेपाल सरकार ने देश में लॉकडाउन को 15 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया है। इससे पहले सात अप्रैल तक नेपाल में तालाबंदी का आदेश दिया गया था।

स्पेन में आज 637 लोगों की मौत 

  • स्पेन में कोरोना वायरस महामारी का कहर थोड़ा कम हो रहा है। मरने वालों की संख्या में लगातार चौथे दिन कमी आई है। सोमवार को मौत का आंकड़ा 637 पहुंचा।

पाकिस्तान में संक्रमित मरीजों की संख्या 3200 के पार

  • पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या सोमवार को 3,277 तक पहुंच गई।
  • देश में इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित पंजाब प्रांत है और यहां संक्रमित लोगों की संख्या करीब 1,500 हो गई है।
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि इस संक्रमण से अब तक 50 मरीजों की मौत हो चुकी है और 257 लोग इससे ठीक हुए हैं।
  • पंजाब में 1,493 मामले, सिंध में 881, खैबर पख्तुनख्वा में 405, गिलगिट-बालटिस्तान में 210, बलूचिस्तान में 191, इस्लामाबाद में 82 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 15 मामले हैं।
  • पाकिस्तान सरकार ने शनिवार को उच्चतम न्यायालय से कहा कि इस महीने के अंतिम सप्ताह तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 50,000 तक पहुंच सकती है।

लीबिया के पूर्व प्रधानमंत्री की मौत

  • अल जजीरा टीवी चैनल के मुताबिक, लीबिया के पूर्व प्रधानमंत्री महमूद जिब्रिल की कोरोना संक्रमित होने के बाद मौत हो गई।
  • जिब्रिल 2011 में तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी के सत्ता से हटने के बाद प्रधानमंत्री बने थे।
  • उनकी पार्टी ने बयान जारी कर जिब्रिल की मौत की पुष्टि की है। 68 साल के इस नेता को दो हफ्ते पहले कोरोना संक्रमित पाया गया था। तब से वह हॉस्पिटल में भर्ती थे।

चीन में 39 नए मामले, बीजिंग पर लंबे समय तक हावी रहेगी महामारी

  • चीन में कोरोना वायरस के 39 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 38 मामले ऐसे हैं जहां लोग विदेशों से संक्रमित होकर आए हैं।
  • इसके अलावा ऐसे मामले भी बढ़ गए हैं जो संक्रमित तो हैं, लेकिन उनमें लक्षण नजर नहीं आते।
  • स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को खासकर उन चीनी नागरिकों को लेकर कोविड-19 संक्रमणों का दूसरा दौर आने की चिंता जाहिर की जो रोकथाम के पुरजोर प्रयासों के बावजूद घर लौट रहे हैं।
  • बीजिंग के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने आगाह किया है कि चीन की राजधानी में संभवत: लंबे समय तक कोरोना वायरस महामारी हावी रहेगी।
  • उन्होंने कहा कि शहर के बचाव एवं नियंत्रण कार्य को जल्द रोकने की कोई संभावना नहीं है।
  • इसके अलावा रविवार को ही वायरस के केंद्र हुबेई प्रांत में संक्रमण के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बाद देश में मृतकों का आंकड़ा 3,331 हो गया है।
  • चीनी भूभाग पर रविवार तक कुल 81,708 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई जिनमें इलाज करा रहे 1,299 मरीज, स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी पाने वाले 77,078 मरीज और बीमारी के चलते मारे गए 3,331 लोग शामिल हैं।

अफगानिस्तान में 30 नए मामले, संक्रमित मरीजों की संख्या 367 हुई

  • अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटों में 30 नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं।
  • इनमें हेरात में 16, काबुल में 6, निम्रूज में तीन, कुंदुज में दो, फैरीब में दो और दाइकाजी में एक मरीज मिले हैं।
  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि इसी के साथ अफगानिस्तान में संक्रमित मामलों की कुल संख्या 367 हो गई है।

ब्रिटेन की महारानी ने देश को किया संबोधित

  • ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (93) ने कोरोना वायरस के कहर के बीच देश को संबोधित किया।
  • उन्होंने देशवासियों को भरोसा दिलाया कि इस महामारी के खिलाफ युद्ध में हम सफल होंगे।
  • 67 साल के अपने शासन में पांचवीं बार दिए भाषण में महारानी ने देशवासियों को सरकारी निर्देशों का पालन करने और एक-दूसरे की मदद करने के लिए धन्यवाद दिया।
  • महारानी ने द्वितीय विश्व युद्ध की याद दिलाते हुए कहा कि हम दोबारा मिलेंगे।
  • देश की चिकित्सा सेवा एनएचएस में काम कर रहे डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को धन्यवाद दिया।
  • ब्रिटेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4934 पहुंच गई है जबकि 47,806 लोगो इस वायरस से संक्रमित हैं।

अमेरिका में एक दिन में 1200 से ज्यादा मौतें

  • अमेरिका में 24 घंटे में 1224 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ मृतकों की कुल संख्या 9000 के पार हो गई है।
  • अमेरिका के ब्रॉन्क्स चिड़ियाघर में चार साल की बाघिन भी कोरोना से संक्रमित पाई गई है।
  • अधिकारियों के मुताबिक बाघिन चिड़ियाघर के ही किसी कर्मचारी के संपर्क में आने से संक्रमित हुई है।
  • अमेरिका, न्यू जर्सी में रहने वाले भारतीय-अमरीकी समुदाय के लोगों ने भी दीये जलाए।

जर्मनी में संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार

  • अमेरिका, इटली और स्पेन के बाद अब जर्मनी में भी संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख के पार हो गई है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अस्पताल में भर्ती

  • ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए हैं।
  • पिछले महीने ही उनकी कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
  • संक्रमण की पुष्टि होने के 10 दिनों बाद भी जॉनसन में लगातार बीमारी के लक्षण दिखाई दे रहे थे।
  • हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय 10-डाउनिंग स्ट्रीट ने उनके अस्पताल जाने को एहतियाती कदम बताया है।
  • प्रधानमंत्री जॉनसन को लंदन स्थित एनएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इटली में दो हफ्ते में सबसे कम मौत

  • समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक इटली में पिछले दो हफ्ते की सबसे कम मौतें दर्ज की गई हैं।

यहां पढ़ें 05 अप्रैल (रविवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 04 अप्रैल (शनिवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 03 अप्रैल (शुक्रवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 02 अप्रैल (गुरुवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 01 अप्रैल (बुधवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 31 मार्च (मंगलवार) के सारे अपडेट्स

यहां पढ़ें 30 मार्च (सोमवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़े 29 मार्च (रविवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 28 मार्च (शनिवार) के सभी अपडेट्स 
यहां पढ़ें 27 मार्च (शुक्रवार) के सभी अपडेट्स  

यहां पढ़ें 26 मार्च (गुरुवार) के सभी अपडेट
यहां पढ़ें 25 मार्च (बुधवार) के सभी अपडेट
यहां पढ़ें 24 मार्च (मंगलवार) के सभी अपडेट
यहां पढ़ें 23 मार्च (सोमवार) के सभी अपडेट
यहां पढ़ें 22 मार्च (रविवार) के सभी अपडेट

सार

कोरोना वायरस के कहर पर कब लगाम लगेगी, इस बारे में कोई भी कुछ नहीं कह पा रहा है। हालांकि वैज्ञानिक अपनी ओर से लगातार कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक ठोस सफलता हाथ नहीं लगी है। इस वायरस से मृतकों की संख्या में रोज बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 12 लाख  66  हजार से ज्यादा हो गई है। अब तक 72 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, दो लाख 61 हजार 132 मरीज अब तक स्वस्थ भी हुए हैं। अमेरिका में 24 घंटे में 1224 लोगों की जान गई है तो इटली में मरीजों की संख्या में कमी आई है। वहीं, कोरोना वायरस से जूझ रहे ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पढ़ें दुनियाभर में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट…

विस्तार

कोरोना वायरस अपडेट्सः

इंटेंसिव केयर में गए ब्रिटेन के पीएम

  • ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को इंटेंसिव केयर में ले जाया गया। जॉनसन पिछले महीने ही कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।

UK Prime Minister Boris Johnson, who had tested positive for #Coronavirus late last month, has been taken to intensive care: UK media (File pic) pic.twitter.com/IWJSET3SEV

— ANI (@ANI) April 6, 2020

अमेरिका में 10000 मौतें 

  • जॉन हॉप्किन्स विश्वविद्यालय की वेबसाइट के मुताबिक अमेरिका में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या 10000 से अधिक हो गई है।

फ्रांस में 833 मौतें

  • समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक फ्रांस में 833 नई मौतें हुई हैं, इसके साथ ही यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 8911 हो गई है।

ब्रिटेन में रिकॉर्ड 5000 से अधिक मौतें

  • ब्रिटेन में कोरोना वायरस के कारण संक्रमित हुए लोगों में से अब तक पांच हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़े में इस बीमारी से 439 और लोगों की मौत की बात कही गई है।
  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘पांच अप्रैल को शाम पांच बजे तक ब्रिटेन में कोरोना वायरस से संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए मरीजों में से 5,373 लोगों की मौत हो चुकी है।’

दुनियाभर में कोरोना से हुई 70, 000 से अधिक मौतें

  • दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 70,000 को पार कर गया है।

नेपाल में 15 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन

  • कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए नेपाल सरकार ने देश में लॉकडाउन को 15 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया है। इससे पहले सात अप्रैल तक नेपाल में तालाबंदी का आदेश दिया गया था।

स्पेन में आज 637 लोगों की मौत 

  • स्पेन में कोरोना वायरस महामारी का कहर थोड़ा कम हो रहा है। मरने वालों की संख्या में लगातार चौथे दिन कमी आई है। सोमवार को मौत का आंकड़ा 637 पहुंचा।

पाकिस्तान में संक्रमित मरीजों की संख्या 3200 के पार

  • पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या सोमवार को 3,277 तक पहुंच गई।
  • देश में इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित पंजाब प्रांत है और यहां संक्रमित लोगों की संख्या करीब 1,500 हो गई है।
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि इस संक्रमण से अब तक 50 मरीजों की मौत हो चुकी है और 257 लोग इससे ठीक हुए हैं।
  • पंजाब में 1,493 मामले, सिंध में 881, खैबर पख्तुनख्वा में 405, गिलगिट-बालटिस्तान में 210, बलूचिस्तान में 191, इस्लामाबाद में 82 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 15 मामले हैं।
  • पाकिस्तान सरकार ने शनिवार को उच्चतम न्यायालय से कहा कि इस महीने के अंतिम सप्ताह तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 50,000 तक पहुंच सकती है।

लीबिया के पूर्व प्रधानमंत्री की मौत

  • अल जजीरा टीवी चैनल के मुताबिक, लीबिया के पूर्व प्रधानमंत्री महमूद जिब्रिल की कोरोना संक्रमित होने के बाद मौत हो गई।
  • जिब्रिल 2011 में तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी के सत्ता से हटने के बाद प्रधानमंत्री बने थे।
  • उनकी पार्टी ने बयान जारी कर जिब्रिल की मौत की पुष्टि की है। 68 साल के इस नेता को दो हफ्ते पहले कोरोना संक्रमित पाया गया था। तब से वह हॉस्पिटल में भर्ती थे।

चीन में 39 नए मामले, बीजिंग पर लंबे समय तक हावी रहेगी महामारी

  • चीन में कोरोना वायरस के 39 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 38 मामले ऐसे हैं जहां लोग विदेशों से संक्रमित होकर आए हैं।
  • इसके अलावा ऐसे मामले भी बढ़ गए हैं जो संक्रमित तो हैं, लेकिन उनमें लक्षण नजर नहीं आते।
  • स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को खासकर उन चीनी नागरिकों को लेकर कोविड-19 संक्रमणों का दूसरा दौर आने की चिंता जाहिर की जो रोकथाम के पुरजोर प्रयासों के बावजूद घर लौट रहे हैं।
  • बीजिंग के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने आगाह किया है कि चीन की राजधानी में संभवत: लंबे समय तक कोरोना वायरस महामारी हावी रहेगी।
  • उन्होंने कहा कि शहर के बचाव एवं नियंत्रण कार्य को जल्द रोकने की कोई संभावना नहीं है।
  • इसके अलावा रविवार को ही वायरस के केंद्र हुबेई प्रांत में संक्रमण के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बाद देश में मृतकों का आंकड़ा 3,331 हो गया है।
  • चीनी भूभाग पर रविवार तक कुल 81,708 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई जिनमें इलाज करा रहे 1,299 मरीज, स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी पाने वाले 77,078 मरीज और बीमारी के चलते मारे गए 3,331 लोग शामिल हैं।

अफगानिस्तान में 30 नए मामले, संक्रमित मरीजों की संख्या 367 हुई

  • अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटों में 30 नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं।
  • इनमें हेरात में 16, काबुल में 6, निम्रूज में तीन, कुंदुज में दो, फैरीब में दो और दाइकाजी में एक मरीज मिले हैं।
  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि इसी के साथ अफगानिस्तान में संक्रमित मामलों की कुल संख्या 367 हो गई है।

ब्रिटेन की महारानी ने देश को किया संबोधित

  • ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (93) ने कोरोना वायरस के कहर के बीच देश को संबोधित किया।
  • उन्होंने देशवासियों को भरोसा दिलाया कि इस महामारी के खिलाफ युद्ध में हम सफल होंगे।
  • 67 साल के अपने शासन में पांचवीं बार दिए भाषण में महारानी ने देशवासियों को सरकारी निर्देशों का पालन करने और एक-दूसरे की मदद करने के लिए धन्यवाद दिया।
  • महारानी ने द्वितीय विश्व युद्ध की याद दिलाते हुए कहा कि हम दोबारा मिलेंगे।
  • देश की चिकित्सा सेवा एनएचएस में काम कर रहे डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को धन्यवाद दिया।
  • ब्रिटेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4934 पहुंच गई है जबकि 47,806 लोगो इस वायरस से संक्रमित हैं।

अमेरिका में एक दिन में 1200 से ज्यादा मौतें

  • अमेरिका में 24 घंटे में 1224 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ मृतकों की कुल संख्या 9000 के पार हो गई है।
  • अमेरिका के ब्रॉन्क्स चिड़ियाघर में चार साल की बाघिन भी कोरोना से संक्रमित पाई गई है।
  • अधिकारियों के मुताबिक बाघिन चिड़ियाघर के ही किसी कर्मचारी के संपर्क में आने से संक्रमित हुई है।
  • अमेरिका, न्यू जर्सी में रहने वाले भारतीय-अमरीकी समुदाय के लोगों ने भी दीये जलाए।

जर्मनी में संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार

  • अमेरिका, इटली और स्पेन के बाद अब जर्मनी में भी संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख के पार हो गई है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अस्पताल में भर्ती

  • ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए हैं।
  • पिछले महीने ही उनकी कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
  • संक्रमण की पुष्टि होने के 10 दिनों बाद भी जॉनसन में लगातार बीमारी के लक्षण दिखाई दे रहे थे।
  • हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय 10-डाउनिंग स्ट्रीट ने उनके अस्पताल जाने को एहतियाती कदम बताया है।
  • प्रधानमंत्री जॉनसन को लंदन स्थित एनएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इटली में दो हफ्ते में सबसे कम मौत

  • समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक इटली में पिछले दो हफ्ते की सबसे कम मौतें दर्ज की गई हैं।

Source link

Leave a Comment