नक्सलियों द्वारा लोगों से नजदीकियां बढाने के कारण बोकारो की सीमा सील

नक्सलियों द्वारा लोगों से नजदीकियां बढाने के कारण बोकारो की सीमा पुलिस ने सील की है 

झारखण्ड के झुमरा में नक्सली कोरोना वायरस मे उत्पन्न परिस्तिथि को एक मौके की तरह प्रयोग कर रहे हैं। गांवों में महामारी का भय जगाकर ये पेंठ जमाने का प्रयास कर रहे हैं। ये  ग्रामीणों को शहरी इलाकों में जाने और बाहर से किसी को आने पर पाबंदी लगाने को उकसा रहे हैं। ग्रामीणों ने इनके उकसावे पर ज्यादातर गांवों को सील कर दिया है। जहाँ न किसी को गांव में आने की और न ही किसी को गांव से बाहर जाने की इजाजत है। कई ग्रामों में तो इसके लिए पहरे भी दिए जा रहे हैं। इस बाबत एएसपी का कहना है कि सीआरपीएफ लगातार सर्च अभियान चला रही है और ग्रामीण लॉकडाउन में पुलिस प्रशासन की सहायता ले रहे हैं।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने भी झुमरा इलाके में सक्रियता बढ़ा दी है। पुलिस अधिकारी भी नियमित सर्च अभियान चला रहे हैं। सरकार की ओर से उक्त ग्रामीण इलाकों में लगातार अनाज सहित अन्य राहत सामग्री भी पहुंचाई जा रही है। पुलिस के खुफिया विभाग के सूत्र बताते हैं कि लॉकडाउन से पूर्व इस क्षेत्र में आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित अन्य इलाकों से नक्सली पहुंचे थे। फिलहाल बाहरी नक्सलियों की गतिविधियां इन इलाकों में नहीं है। वर्तमान में नक्सल मूवमेंट समाप्त होते देख संगठन से जुड़े कई सदस्य अब ग्रामीणों से नजदीकियां भी बढ़ाने लगे हैं।

Source link

Leave a Comment