इंदौर के जिस इलाके में स्वास्थ्य कर्मियों पर हुआ था हमला, वहां मिले कोरोना के 10 मरीज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
Updated Sun, 05 Apr 2020 11:03 AM IST

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)
– फोटो : PTI

ख़बर सुनें

मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें से 10 मामले टाटपट्टी बाखल से हैं। यह वही इलाका है जहां एक अप्रैल को सर्वे के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर हमला और पथराव किया गया था। इसके साथ ही राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 128 हो गई है। 

इससे पहले शनिवार सुबह हाथीपाला क्षेत्र निवासी 42 साल के कोरोना मरीज की मौत हो गई। वहीं तीन दिन पहले चंदन नगर निवासी 80 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी लेकिन अधिकारियों ने इसकी जानकारी छुपा ली थी। शुक्रवार रात को 54 साल के एक मरीज की जान चली गई थी उनकी शनिवार को रिपोर्ट आई थी।

टाटपट्टी बाखल में 10 लोग कोरोना संक्रमित
टाटपट्टी बाखल में 29, 30, 35 साल के चार युवक, 30 साल की युवती, 45, 55 और 60 साल की महिलाएं, 38 और 55 साल के पुरुष कोरोना संक्रमित हैं। इसके अलावा जूना रिसाला की 40 साल की महिला, ग्रीन पार्क कॉलोनी के 66 साल के बुजुर्ग, खजराना के 54 साल के पुरुष और नयापुरा के 50 साल के पुरुष की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दो अन्य मरीज खरगोन से हैं। इसके अलावा शुक्रवार रात उषागंज के एक बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वहां रहने वाले 34 लोगों को शनिवार को क्वारंटीन (एकांतवास) किया गया है।

भड़काऊ वीडियो भेजने वाले चार लोगों पर मामला दर्ज
कोरोना को लेकर आइसोलेशन सेंटर से भ्रामक और भड़काऊ वीडियो वायरल करने वाले एक ही परिवार के चार लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के नाम सद्दाम मुल्तानी, अब्दुल गफ्फार मुल्तानी, मोहम्मद शाकिब, आफताब मुल्तानी हैं। सभी खजराना के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार इन्होंने आइसोलेशन सेंटर में सामाजिक दूरी का उल्लंघन किया और लोगों को मेडिकल की भ्रामक जानकारी देकर भड़काने की कोशिश की। स्वस्थ होने के बाद इन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

अस्पताल से लिफ्ट लेकर घर पहुंची संक्रमित युवती
सांवेर रोड स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना संक्रमित युवती बुधवार रात को अस्पताल से सीधे घर चली गई और किसी को इसकी जानकारी नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग का अमला देर रात युवती को ढूंढने उसके घर पहुंचा। पूछने पर पता चला कि वह किसी से लिफ्ट लेकर घर पहुंची थी। अब उसे लिफ्ट देने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार बुधवार रात को आजाद नगर निवासी 24 साल की युवती अस्पताल से घर चली गई थी।

मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें से 10 मामले टाटपट्टी बाखल से हैं। यह वही इलाका है जहां एक अप्रैल को सर्वे के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर हमला और पथराव किया गया था। इसके साथ ही राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 128 हो गई है। 

इससे पहले शनिवार सुबह हाथीपाला क्षेत्र निवासी 42 साल के कोरोना मरीज की मौत हो गई। वहीं तीन दिन पहले चंदन नगर निवासी 80 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी लेकिन अधिकारियों ने इसकी जानकारी छुपा ली थी। शुक्रवार रात को 54 साल के एक मरीज की जान चली गई थी उनकी शनिवार को रिपोर्ट आई थी।

टाटपट्टी बाखल में 10 लोग कोरोना संक्रमित
टाटपट्टी बाखल में 29, 30, 35 साल के चार युवक, 30 साल की युवती, 45, 55 और 60 साल की महिलाएं, 38 और 55 साल के पुरुष कोरोना संक्रमित हैं। इसके अलावा जूना रिसाला की 40 साल की महिला, ग्रीन पार्क कॉलोनी के 66 साल के बुजुर्ग, खजराना के 54 साल के पुरुष और नयापुरा के 50 साल के पुरुष की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दो अन्य मरीज खरगोन से हैं। इसके अलावा शुक्रवार रात उषागंज के एक बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वहां रहने वाले 34 लोगों को शनिवार को क्वारंटीन (एकांतवास) किया गया है।

भड़काऊ वीडियो भेजने वाले चार लोगों पर मामला दर्ज
कोरोना को लेकर आइसोलेशन सेंटर से भ्रामक और भड़काऊ वीडियो वायरल करने वाले एक ही परिवार के चार लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के नाम सद्दाम मुल्तानी, अब्दुल गफ्फार मुल्तानी, मोहम्मद शाकिब, आफताब मुल्तानी हैं। सभी खजराना के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार इन्होंने आइसोलेशन सेंटर में सामाजिक दूरी का उल्लंघन किया और लोगों को मेडिकल की भ्रामक जानकारी देकर भड़काने की कोशिश की। स्वस्थ होने के बाद इन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

अस्पताल से लिफ्ट लेकर घर पहुंची संक्रमित युवती
सांवेर रोड स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना संक्रमित युवती बुधवार रात को अस्पताल से सीधे घर चली गई और किसी को इसकी जानकारी नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग का अमला देर रात युवती को ढूंढने उसके घर पहुंचा। पूछने पर पता चला कि वह किसी से लिफ्ट लेकर घर पहुंची थी। अब उसे लिफ्ट देने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार बुधवार रात को आजाद नगर निवासी 24 साल की युवती अस्पताल से घर चली गई थी।

[ad_2]

Source link

Leave a Comment