झारखंड की मेजबानी में वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2023

वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन से राज्य सरकार समेत पूरा झारखण्ड खुश. झारखण्डी अतिथियों व खिलाड़ियों के स्वागत में आँखे बिछाए खड़े. सीएम ने फिर बेटियों पर जताया विश्वास. 

रांची : विपक्ष के नकारात्मक रवैया के बावजूद इनकार नहीं किया जा सकता कि मौजूदा हेमन्त शासन में झारखण्ड की अर्थव्यवस्थ के मजबूतीकरण में कई नए विकल्प तलाशे गए हैं. जिसकी बुनियाद न केवल झारखण्ड की मंशा, उसके चेतन-अचेतन जीवन पद्धति से मेल खाती है. बिना क्षति पहुंचाए राज्य के प्राकृतिक क्षमता का भी भरपूर उपयोग करती दिखती है. फेहरिस्त लंबी है लेकिन प्राथमिक तौर पर पर्यटन और खेल नीति से तथ्य की सत्यता या प्रासंगिकता समझी जा सकती है.

झारखंड की मेजबानी में वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2023

ज्ञात हो, राही में हेमन्त सत्ता में ही नई औद्योगिक धरातल पर उतारी गयी है. जिसकी बड़ी खासियत है कि यह निति न केवल राज्य के सभी आर्थिक प्रक्षेत्र को आपस में जोड़ती है. राज्य के इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास में केद्रिकृत रास्ते भी खोलती है. और शहर समेत ग्रामीण अर्थव्यवस्था के मजबूतीकरण में को नए सिरे से विकल्प प्रदान करती दिखती है. इसी कड़ी में झारखण्ड की मेजबानी में आगामी 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का आयोजन हो रहा है.    

खेल का सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक महत्व समझने का प्रयास

झारखण्ड की आत्मा में खेल रचता-बसता है. अलग झारखण्ड की समझ भी एक खिलाड़ी ने ही उभारा था. लेकिन पूर्व की बीजेपी शासन में खेल को मनोरंजक गतिविधि से अधिक नहीं माना गया. खिलाड़ियों की भविष्य की अनदेखी हुई. लेकिन, हेमन्त शासन में खेल का सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक महत्व समझने का प्रयास हुआ है. और खेल को पर्यटन, स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था से जोड़कर राज्य की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने का प्रयास हुआ है.  

मौजूदा औद्योगिक निति को खेल के निर्माण, प्रसारण, विपणन, विज्ञापन और प्रायोजन जैसे कई क्षेत्रों में जोड़ कर अर्थ वयवस्था को बल दिया गया है. खेल उत्पाद-सेवा-मनोरजन को आय वृद्धि से जुगत से जोड़ा गया है. राजस्व बढ़ोतरी की दिशा में नई पहल हुई है. सीएम ने फिर राज्य की बेटियों पर विश्वास जताया है. वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का आयोजन सरकार मंशा प्रदर्शित करती है. और इस आयोजन के लिए कैबिनेट बैठक में सीएम की गंभीरता स्पष्ट उदाहरण भर है. 

वूमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप 2023 के आयोजन में कोई कमी न रहे -सीएम 

कैबिनेट बैठक, 17 अक्टूबर 2023 -सीएम हेमन्त सोरेन का कहना कि वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी-2023 का भव्य आयोजन राज्य सरकार की प्राथमिकता है. यह आयोजन राज्य में खेल विकास को उर्जा देगा. प्रतियोगिता के मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट एलइडी एवं स्क्रीन्स कास्ट सुनिश्चित हो. मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम को प्रतीक बनाएं. स्टेडियम के अंदर-बाहर की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें. यह झारखण्ड की मानसिकता को देश-दुनिया में पर्दर्शित करेगा.

ज्ञात हो, सीएम हेमन्त सोरेन के निर्देश पर हॉकी स्टेडियम के आसपास क्षेत्र में सभी खराब एलइडी लाइट्स बदले गए हैं. चैंपियनशिप के दौरान शहर में 24×7 बिजली व्यवस्था बहाल रहेंगे. खिलाड़ियों एवं अतिथियों के आवागमन के लिए  पर्याप्त मात्र में वाहन की व्यवस्था किये गए हैं. स्टेडियम की तैयारी, कनेक्टिविटी, अतिथियों की सुविधा, सुरक्षा, यातायात, भीड़ प्रबंधन, चिकित्सा व्यवस्था जैसे सभी तैयारियों की समीक्षा की गयी है. मेडिकल टीम व एंबुलेंस का व्यवस्था की गयी है.

आज 27 अक्टूबर है – वूमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप 2023 इतिहास बनाएगा 

वूमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप 2023 का आगाज आज 27 अक्टूबर से झारखण्ड में होने जा रहा है. भारत के झारखण्ड प्रदेश में पहली बार महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का आयोजित हो रहा है. सीएम के साथ सरकार समेत पूरा झारखण्ड प्रदेश अतिथियों के स्वागत में आँखे बिछाए हुए है. राजधानी रांची अलग ही चहल-पहल देखने को मिल रही है. पूरा प्रदेश शुभकामनाओं के साथ अपने बेटियों के प्रदर्शन को लेकर गौरवान्वित है. सीएम ने भी ट्विट कर अपनी ख़ुशी जाहिर की है.

Leave a Comment