झारखण्ड : हेमन्त सरकार में जेपीएससी की महिला अधिकारियों बनाय रिकॉर्ड. इंटरव्यू खत्म होने के बाद महज 4 घंटे में जारी हुआ रिजल्ट -AE के रिक्त पद पर 57 अभ्यर्थी सफलता पूर्वक हुए नियुक्त.
रांची : आधी आबादी पर भरोषा कर उन्हें पुरुषों के बराबर हक दें तो देश व राज्य की विकास तीव्र गति बढ़ से बढ़ सकती है. झारखण्ड के हेमन्त सोरेन शासन ने सामन्ती सोच से विपरीत महिला शक्ति पर पुरुषो के बराबर भरोषा जताया है. जिससे अद्भुत नतीजे प्राप्त हो रहे हैं. कोरोना संकट में राज्य में एक भी भूख से मौत नहीं हुई. और पिछले 20 वर्षों में 6 कदम तक न चल पाने वाले जेपीएससी ने मात्र 4 घंटे में रिजल्ट जारी कर रिकॉर्ड बना दिया है और अनुसूचित वर्गों को भी हक दे रहा है.
झारखण्ड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के द्वारा 23 साल के इतिहास में पहली बार इंटरव्यू के महज 4 घंटे के भीतर रिजल्ट जारी करने का इतिहास रचा गया है. ज्ञात हो, नगर विकास एवं आवास विभाग में सहायक अभियंता (AE) पद के लिए कुल 63 रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू हुआ था. डॉ. मेरी नीलिमा केरकेट्टा की अध्यक्षता में सदस्य डॉ. अजीता भट्टाचार्य, डॉ. अनिमा हांसदा, डॉ. जमाल अहमद व सचिव रवि रंजन मिश्रा ने रिजल्ट 4 घंटे जारी कर दी.
प्रथम व द्वितीय स्थान पर अनुसूचित वर्ग के अभ्यथियों ने लहराया परचम
सीएम हेमंत के नीतियों के अक्स में आदिवासी, दलित गरीब व पिछड़ों का आत्मविश्वास वापस लौट रहा है. जिसका रिजल्ट परियोगिता परीक्षा के परिणामों में स्पष्ट देखने को मिल रहा है. ज्ञात हो, विद्युत सहायक अभियंता के पद पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों ने प्राप्त किया है. और यांत्रिक सहायक अभियंता के पद पर पिछड़े श्रेणी के अभ्यर्थी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसी के साथ हेमन्त सरकार में रिक्त पदों पर सफलता पूर्वक नियुक्ति कर ली गई हैं.