झारखण्ड : सरकार के निर्णय से महिला पुलिसकर्मियों में दिखी अधिक खुशी. सीएम ने कहा हजारों मेहनती पुलिसकर्मियों, कर्मचारियों व यहाँ की जनता का स्नेह और समर्थन ही मेरी ताकत है. और हम बिना झुके इसी हौसले के साथ आगे बढ़ने को तैयार हैं.
रांची : जनता हो या कर्मचारी सभी समाज के अभिन्न अंग होते हैं. जब उन्हें उनका अधिकार मिलता है तो खुशी न केवल उनके चेहरे पर दिखती, उनकी कार्य क्षमता में भी स्वतः वृद्धि के रूप में दिखती है. और यह वृद्धि दर समाज और देश को विकास पथ पर आगे लेकर जाता है. ज्ञात हो, झारखण्ड में मौजूद सीएम हेमन्त सोरेन की नेतृत्व वाली सरकार में सिलसिलेवार तरीके से हर वर्गों की लंबित समस्याओं का स्थायी हल निकाल जा रहा है. इस कड़ी में राज्य के पुलिसकर्मियों को एक माह का अतिरिक्त वेतन और 20 दिन का CPL छुट्टी देने के निर्णय भी हेमन्त सरकार में लिया गया है.
राज्य सरकार के इस निर्णय से राज्य के पुलिसकर्मियों में भारी खुशी देखी जा रही है. ढोल-नगाड़े के साथ राज्य के पुलिसकर्मी जश्न मना रहे हैं. क्षतिपूर्ति अवकाश को पूर्व की भांति लागू करने के लिए झारखण्ड पुलिस मेंस एसोसिएशन के बैनर तले 70 हजार पुलिसकर्मियों की ओर से सीएम हेमन्त सोरेन को उनके आवास पर धन्यवाद दिया गया.
महिला पुलिसकर्मियों में दिखी अधिक खुशी
राज्य की महिला पुलिसकर्मियों में सरकार के इस निर्णय का सबसे अधिक खुशी देखी गई. क्योंकि वह वीरांगना के साथ कुशल ग्रहणी हैं. उनका कहना है कि छुट्टी की किल्लत से उन्हें घर संभालने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. अब हेमन्त सरकार के फैसले ने उनके गृहस्थ जीवन को आसान बनाया है. महिला पुलिसकर्मियों ने भी बजते ढोल नगाड़े के बीच एक दूसरे अबीर-गुलाल लगा कर खुशी मनायी.
पुलिसकर्मियों के आभार जताने से मैं अभिभूत हूं – सीएम हेमन्त सोरेन
सरकार की तरफ से क्षति पूर्ति अवकाश मिलने पर खुश पुलिसकर्मी से मुख्यमंत्री ने मिलकर उनकी सम्मान को ग्रहण किया. साथ ही कहा कि, ‘पुलिसकर्मियों के आभार जताने से मैं अभिभूत हूं’ इस दौरान सदस्यता रद्द करने की खबर को लेकर पत्रकारों के सवाल पर सीएम ने विपक्षीय साजिश पर तंज कसते हुए कहा कि संवैधानिक संस्थानों को तो खरीद लोगे, जन-मन समर्थन कैसे खरीदेंगे? झारखण्ड के हमारे हजारों मेहनती पुलिसकर्मियों व कर्मचारियों का स्नेह और यहाँ की जनता का समर्थन ही मेरी ताकत है. और हम बिना झुके इसी हौसले के साथ आगे बढ़ने को तैयार हैं.