झारखण्ड : हम एकजुट रहेंगे तो राज्य में अंधेरा जरूर छटेगा. हम झारखण्ड के माटी का बेटा हैं, डरना नहीं, लड़ना जानते हैं…
झारखण्ड : विकास मेला सह उद्घाटन शिलान्यास एवं परिसंपति वितरण कार्यकरम में मुख्यमंत्री ने नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के विरोध में बरसों चलने वाले आंदोलन के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. उनकी याद में 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी. कहा हम एकजुट रहेंगे तो राज्य में अंधेरा जरूर छटेगा. हम झारखण्ड के माटी का बेटा हैं, आदिवासी हैं, डरना नहीं जानते, लड़ना जानते हैं. और हम राज्यवासियों को उनका अधिकार देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाएंगे.
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अपने सम्बोधन में कहा कि बरसों से संघर्षरत फायरिंग रेंज के विरोध में जो आप लोगों ने तकलीफ झेली, जो वक्त गुजारा. उस एहसास को, उस तकलीफ में हमारे आदरणीय गुरुजी ने भी अपना योगदान दिया था. दमनकारी सरकारों की नीतियों के खिलाफ विरोध करने का जज्बा कायम रहे इसलिए शुरुआत उन शहीदों को श्रद्धांजलि दे कर रहा हूँ.
हमारा राज्य में ऐसी कई जगह हैं जहाँ पहले किसी सरकार की नजरें नहीं जाती थी, न उनकी आवाज जाती थी. मैं यह नहीं कहता कि मेरे पास जादू की छड़ी है जिससे सब कुछ बदल दूँगा. लेकिन हम धीरे-धीरे राज्य के समस्याओं के स्थायी हल निकालने की दिशा में चल पड़े हैं. इसलिए आपने एहसास किया होगा कि सरकार आपके द्वार के माध्यम से सभी पदाधिकारियों को आपके दरवाजे तक पहुँचाया गया. राज्य के कर्मचारियों को अधिकार दिए जा रहे हैं. ऐसे ही हमारी सरकार सभी राज्यवासियों के चेहरे पर मुस्कान लाएंगे.