CM के जिला भ्रमण से हो रहा 2 काम – दूर हो रहे 1932 स्थानीयता का भ्रम और हो रहा जिलावार समीक्षा

झारखण्ड : सीएम के खतियानी जोहार यात्रा के जिला भ्रमण से हो रहे दो कार्य. 1. विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे 1932 स्थानीयता सम्बन्धी भ्रांतियां दूर हो रहे हैं. 2. जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का हो रहा है जिलावार समीक्षा. 

रांची : सीएम हेमन्त सोरेन सरकार गठन माह से ही खतियानी जोहार यात्रा के तहत स्वयं राज्य के जिलों का भ्रमण कर जनता से सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं. जिससे एक तरफ धरातल पर उन्हें योजनाओं की उपयोगिता व उसके क्रियान्वयन का पता चल रहा हैं. ताकि, वह शासन प्रणाली को जन पक्ष में और साध सकें. तो दूसरी तरफ बाहरियों की लूट रक्षा के अक्स में विपक्ष द्वारा 1932 स्थानीयता के विरुद्ध फैलाए जा रहे भ्रांतियों को वह स्वयं दूर कर रहे हैं. 

CM के जिला भ्रमण से हो रहा 2 काम - दूर हो रहे 1932 स्थानीयता का भ्रम और हो रहा जिलावार समीक्षा

राज्य विकास में तमाम गरीब वर्ग की बौद्धिक मजबूती को सीएम ने बताया बेहतर माध्यम

कार्यक्रम के तहत सीएम छात्रावासों का दौरा कर रहे हैं. विद्यार्थियों को अभिभावक के रूप में मन लगाकर पढने हेतु प्रोत्साहित कर रहे हैं. विद्यार्थियों से कह रहे हैं सरकार पढाई में उन्हें हर संभव सहयोग करेगी. क्योंकि राज्य के विकास के लिए आदिवासी, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक व तमाम गरीब वर्ग की बौद्धिक मजबूती ही बेहतर माध्यम है. साथ ही जनता से मिल उनकी मूल समस्याओं व योजनाओं के लाभ की ज़मीनी हकीकत समझ रहे हैं.

सीएम लगातार जिलावार योजानों के क्रियान्वयन की कर रहे हैं समीक्षा 

सीएम के पहले ही समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए गए सख्त निर्देश से साफ़ हो गया है कि वह जनपक्ष में किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त करने के मूड में नहीं हैं. वह जनहित में पंचायत स्तरीय समीक्षा भी कर सकते हैं. और अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर वह विभागीय कार्रवाई कर सकते हैं. यात्रा के दौरान वह लगातार जिलावार योजानों के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे हैं. और लापरवाही दिखने पर पदाधिकारियों को सख्त निर्देश भी दे रहे हैं. 

Leave a Comment