झारखण्ड हित में सीएम हेमन्त का हर प्राथमिक निर्णय जनता को राहत दे रहा है. हर निर्णय झारखण्ड के ठोस विकास को परिभाषित कर रहा है. विपक्षी प्रतिनिधियों से भी प्रशंसा मिल रही है.
रांची : झारखण्ड में सीएम हेमन्त सोरेन की योजनायें हर वर्ग के गरीब की समस्याओं के नब्ज उनके दहलीज पर पहुच कर छू रहा है. नतीजन, बीजेपी को छोड़ अन्य सभी विपक्षी प्रतिनिडियों से सीएम हेमन्त के योजनाओं को भरपूर प्रशंसा मिल रही है. विपक्षी प्रतिनिधियों का स्पष्ट कहना है कि सीएम की योजनाएं राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं और तमाम योजनायें लगातार राज्य व राज्य के लोगों की बेहतर जीवन को परिभाषित करने में अहम भूमिका निभा रहा है.
राज्य के सभी विपक्षी प्रतिनिधियों के द्वारा सीएम हेमन्त सोरेन नेतृत्व वाली सरकार की योजनाओं के नीव में केन्द्रित मंशा की विशेषता को प्रमुख रूप से प्रशंसा मिल रही है. उनका स्पष्ट कहना है कि सीएम हेमन्त की योजनाएं राज्य के विकास में नए सिरे से ठोस दिशा प्रदान कर रहे हैं. और वे राज्य के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में मददगार साबित हो रहे हैं. सीएम हेमन्त की योजनायें…
- राज्य व राज्य के लोगों को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने पर केंद्रित हैं.
- लोगों को रोजगार और आय के अवसर प्रदान करने पर केंद्रित हैं.
- जनमानस को स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने पर केंद्रित हैं.
- राज्य के महिला व बेटियों को पुरुषों के बराबर सथापित करने केंद्रित हैं.
- राज्य के पर्यावरण संरक्षित करने व लोगों को इसके प्रति जागरूक करने पर केंद्रित हैं.
- गरीब समेत सभी वर्ग को रोटी, कपड़ा व मकान मुहैया कराने पर केन्द्रित है.
- राज्य की पहचान देश-दुनिया के पटल पर स्थापित करने पर केन्द्रित है.
- जाति-पाती जैसे सामंती परम्परा से परे मानवता के एक आधार को स्थापित करने पर केन्द्रित है.
सीएम हेमन्त का हर निर्णय झारखण्ड में ठोस विकास को कर रहा है स्थापित
ऐसा असंभव दृश्य धरातल पर तभी दिख सकता है जब राज्य के सीएम की मंशा व कार्यप्रणाली मेल खाती हो. यह सीएम के नेक इरादों का ही औरा हो सकता है जिसके अक्स में राज्य के सभी प्रतिनिधि, कर्मचारी, वर्ग-समुदाय की मंशा सामन्ती विचार से परे, झारखण्ड के टस विकास को लेकर मजबूती से एक हो चले हैं. जाहिर है, राज्य की समस्याएं झटके में दूर नहीं हो सकती. लेकिन, वर्तमान में सीएम द्वारा लिए जा रहे प्राथमिक निर्णय राज्य वासियों को राहत दे रहा है और झारखण्ड में ठोस विकास को आहिस्ता-आहिस्ता स्थापित कर रहा है.