झारखण्ड : हेमन्त सरकार में लगातार बढ़ रहा है नियुक्तियों का कारवाँ 

600 चिकित्सकों, 24 खेल पदाधिकारियों, 40 खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति से शुरू हुआ कारवाँ 32 साल बाद हुई 129 पदाधिकारियों की नियुक्ति से होते हुए 93 युवाओं को राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला के अंतर्गत 25 साल बाद हुई नियुक्ति तक पहुँच चुका है.

रांची : देश भर में जिस दौर में प्रशासनिक सेवा की नियुक्तियों को सुनियोजित समझ के तहत रोका गया है. देश के तमाम संस्थानों को निजी हाथों में बेच दिया गया है. संविदा आधारित नौकरियों के अक्स में रिक्त पदों की आहुति दे, देश के युवाओं के साथ अन्याय किया गया है.  वतर्मान में अग्निपथ योजना स्पष्ट उदाहरण के साथ खड़ा हो ऐसे दौर में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में, झारखण्ड प्रदेश में नियुक्तियों का कारवाँ धीरे-धीरे बड़ी संख्या के तरफ बढ़ चला है. वह भी तब जब कोरोना संकट से उबरते झारखण्ड को केन्द्र के पक्षपात से दो-चार होना पड़ा है.

ज्ञात हो, यह कारवाँ 600 चिकित्सकों, 24 खेल पदाधिकारियों, 40 खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति की प्रक्रिया से शुरू हुई है.

  • 150 युवाओं को एसीसी कंपनी में स्थायी नौकरी. 
  • 200 युवतियों को टेक्सटाइल उद्योग में रोजगार से जोड़ा गया. 
  • 900 से युवतियों को प्रशिक्षित कर नर्स बनाया गया. 
  • 12 खिलाड़ियों को गृह विभाग में नियुक्ति पत्र प्रदान किया.
  • 238 छात्रों का प्लेसमेंट शापूरजी पालन जी, आटोमोटिव एक्सल और विलास जावेडकर जैसी नामी कंपनियों में हुआ है.
  • 45 को एसीसी सीमेंट कंपनी में सौंपा नियुक्ति पत्र.
  • 36 को टिस्को अप्परेंट आइसशिप में सौंपा नियुक्ति पत्र.
  • 129 पदाधिकारियों की नियुक्ति 32 साल बाद हुई. 
  • 93 युवाओं को राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला के अंतर्गत 25 साल बाद मिली नियुक्ति. और यह कारवाँ जारी है.

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा है कि वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा सभी विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने हेतु कार्य किया जा रहा है. सरकार गठन के बाद से ही सभी विभागों की नियुक्ति नियमावलियों को दुरुस्त और सुदृढ़ किया गया है, जिसका लाभ झारखण्ड के स्थानीय युवाओं को मिल रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने 12,000 अवर सेवा स्तर के तथा विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए कार्मिक को अधियाचना भेज दी गई. बहुत जल्द 40,000 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

Leave a Comment