झारखण्ड राज्य के शिल्पकार 3,469 माध्यमिक शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र. सीएम हेमन्त सोरेन ने शिक्षक नियुक्ति को राज्य के लिए ऐतिहासिक दिन बताया. नवनियुक्त शक्षकों शुभकामनाएं दी.
रांची : झारखण्ड राज्य के भावी शिल्पकार, 3,469 माध्यमिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सीएम हेमन्त सोरेन ने कहा कि आज संकल्प लेने का दिन है. शिक्षा राज्य के लिए मजबूत रीढ़ का हड्डी साबित हो, झारखण्ड के नौनिहालों को अच्छी शिक्षा मिले, यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए. राज्य में अभी और हजारों शिक्षकों की बहाली होनी है. जिसकी प्रक्रिया आखिरी चरण में है. मसलन, यह सिर्फ नियुक्ति नहीं राज्य के प्रति जिम्मेवारी है.
सरकार कई काम करती है. उनमें कुछ काम ऐसे होते हैं, जिसका महत्व अलग है. मरीज के लिए जैसे चिकित्सक भगवान होता है. ठीक वही स्थान राज्य में नौनिहालों के लिए शिक्षक का है. बच्चे रूपी सामाजिक बीज को सींचने की जिम्मेदारी शिक्षकों का होता है. विद्यालय प्रबंधन समिति माह में एक बार पैरेंट्स टीचर्स मीट का आयोजन करें ताकि न केवल अभिभावक बच्चों की स्थिति से अवगत हो. शिक्षकों और अभिभावकों के बीच संपर्क जैसी बेहद जरूरी कड़ी स्थापित हो.
झारखंड के महत्वपूर्ण विषयों हमने गांठ बांध रखी है – सीएम हेमन्त
हमारी सरकार ने झारखंड के कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर गांठ बांध रखी है ताकि उस विषयों का समाधान हर हाल में निकाला जा सके. झारखण्ड राज्य गठन महापुरुषों के शहादत के बदले मिली है. अलग राज्य को लेकर आदरणीय दिशोम गुरुजी समेत हजारों-लाखों लोगों ने अपना खून-पसीना बहाया, हड्डियाँ गलाई तब जाकर हमें अलग राज्य मिला. मगर वर्तमान में संपदा संपन्न झारखण्ड राज्य पर देश का सबसे पिछड़ा राज्य का लेबल चस्पा है. जो मेरे लिए अत्यंत पीड़ादायक है.
झंझावातों के बाद भी राज्य में हो रही है नियुक्तियां
कई झंझावातों के बाद राज्य में आज शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में नियुक्तियां हो रही है. प्राकृतिक समेत मानवजनित कई समस्याओं के बाद भी राज्य हित हमने अपने कदमों को रुकने नहीं दिया. कोरोना महामारी जैसे जुझारू लड़ाई के बाद भारत सरकार के संस्थान रूपी एक और महामारी ने देश को ग्रसित किया है. जिससे गैर भाजपा सरकारें त्रस्त है. राज्य में विकास कार्य बाधित हुए हैं.
फिर भी राज्य में सहायक लोक अभियोजकों समेत कई कहेत्रों में नियुक्तियां सफता पूर्वक हुई है. रकार्ड समय में जेपीएससी अंतर्गत युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया. आज वे पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. इनमें बीपीएल, मजदूर, किसान के बेटा-बेटी भी नियुक्त हुए. नर्स, आयुष चिकित्सक, सहायक अभियंता की भी नियुक्तियां हुई. सहायक अभियंताओं को पोस्टिंग कल हो जाएगी.