झारखण्ड : हेमन्त सरकार में 15 नवंबर का ऐतिहासिक दिवस राज्य के लिए बना प्रासंगिक. प्रति वर्ष इस दिवस से सरकार ‘आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के माध्यम से योजना लेकर पहुँचती है जन द्वार.
रांची : झारखण्ड प्रदेश के लिए 15 नवंबर एक ऐतिहासिक दिवस है. इसे धरती आबा बिरसा मुंडा के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है, झारखण्ड राज्य स्थापना दवस का ऐतिहासिक साक्ष्य है. सुखद भविष्य के मद्देनजर यह दिवस झारखण्ड के जन मानस के कठिन संघर्ष के बदले साकार होने वाले सपनों के आस का दवस है. इस जन भावना को कोई बाहरी नहीं केवल एक झारखंडी ही समझ सकता है. जिसकी स्पष्ट झलक वर्तमान हेमन्त सरकार के दूरदर्शी सोच में झलकता है.
ज्ञात हो, अलग झारखण्ड के 23 वर्षों के उतार-चढ़ाव भरे इतिहास में, पहली बार हेमन्त सरकार में इस दिवस को जन भावना के प्रति समर्पित करने का लोकतांत्रिक प्रयास हुआ है. सीएम हेमन्त सोरेन के नेतृव में इस दिवस से सरकार एवं सरकारी तंत्र को ‘आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार’ के माध्यम से आम जन के द्वार या दहलीज़ तक पहुंचाने का सराहनीय प्रयास हुआ है. और जन मंशा के मद्देनजर यह प्रयास बीतते समय के साथ 15 नवम्बर का पर्याय बन चला है.
दिनांक 07.11.2023 को आपकी सरकार, आपके द्वार की अधिसूचना हुई जारी
इस वर्ष भले ही ‘आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम की घोषणा 15 नवम्बर हुई लेकिन इससे सम्बंधित अधिसूचना 7 नवम्बर को जारी हुई है. ज्ञात हो ‘आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलों में दिनांक 24 नवम्बर से 26 दिसम्बर, 2023 तक पंचायत स्तरीय शिविर आयोजित करने का निर्णय सीएम की अध्यक्षता में दिनांक 09.11.2023 के सम्पन्न बैठक में ही ले लिया गया है.
सम्बंधित बैठक में कहा गया कि राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “इस कार्यक्रम का आयोजन की शुरुआत हुई थी. पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर आम ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त करने तथा जांचोपरान्त उन्हें स्वीकृत कर योजना का लाभ स्थल पर ही लाभार्थी को उपलब्ध कराने की उस पहल को अपार सफलता मिली है. इस कार्यक्रम की सराहना राज्य के साथ राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों, सोशल मीडिया पर भी हुई है. और इसे जनोपयोगी भी बताया गया है.
Saturation Mode के तहत अहर्त्ता प्राप्त व्यक्ति को योजना से लाभान्वित प्रयास
इस वर्ष दिनांक 15 नवम्बर से 29 दिसम्बर, 2023 तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. इसके अन्तर्गत पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर राज्य सरकार लोक-कल्याकारी योजनाओं का लाभ शिविर में ही आमजनों को उपलब्ध करायेगी. इस बार व्यक्तिगत योजनाओं को Saturation Mode में लागू कर अहर्त्ता प्राप्त व्यक्ति को योजना के लाभान्वित किया जाएगा. शिविरों में सरकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाने हेतु विशेष व्यवस्था की जायेगी.
इस कार्यक्रम अन्तर्गत जिले की सभी पंचायतों में कम-से-कम एक शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविरों का scheduld तथा कार्य योजना की तैयारी संबंधित उपायुक्त करेंगे. इन शिविरों के स्थल, तिथि तथा समय की जानकारी जन-प्रतिनिधिगण एवं प्रभारी मंत्री को भी दी जायेगी ताकि वे भी इन शिविरों में भाग ले सकेंगे. पंचायत के प्रत्येक गाँव/टोला में शिविर तिथि तथा स्थान का व्यापक प्रचार-प्रसार सप्ताह पूर्व कराया जाएगा. ताकि शिविर में अधिक लोग भाग ले सके.
आपके द्वारा शिविरों में गतिविधियों का सम्पादन
- आम जनों को लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी.
- विभिन्न योजनाओं एवं समस्याओं से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त का त्वरित निष्पादन का प्रयास होगा.
- आवेदनों की प्राप्ति तथा ऑन-द-स्पॉट लाभों के वितरण की जानकारी पोर्टल में अपडेट करना अनिवार्य होगा.
- Focus Area के अन्तर्गत आवेदन पत्र प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त किये जायेंगे.
- अबुआ आवास योजना
- बिरसा सिंचाई कूप योजना, जाति/आय/जन्म/मृत्यु/दिव्यांगता प्रमाण पत्र
- राजस्व से जुड़े मामले जैसे Mutation, मापी, लगान रसीद तथा online records में सुधार
- आयुष्मान कार्ड
- सामुदायिक वन पट्टा (CFR) और व्यक्तिगत वन पट्टा (IFR) के लिए सम्बन्धित FRC द्वारा आवेदन प्राप्त करना
- आम जनों से सामाजिक-आर्थिक बुनियादी जरूरतों से जुड़े परियोजनाओं के लिए आवेदन लिए जाएँगे (15वें FC, जनजातीय कल्याण और मनरेगा हेतु)
saturation mode के तहत छूटे हुए व्यक्तियों से आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेंगे
- सर्वजन पेंशन व सावित्री बाई फूले बालिका समृद्धि योजना
- किसान क्रेडिट कार्ड योजना व आधार कार्ड
- बिजली बिल से संबधित शिकायत
- मुख्यमंत्री पशुधन योजना
- श्रम विभाग अन्तर्गत श्रमाधान पोर्टल (shramadhan) पर प्रवासी श्रमिक पंजीकरण
- ऑन-द-स्पॉट परिसम्पतियों व सरकारी लाभों का वितरण
- जाति प्रमाण पत्रों Laminate कर बाँटा जा जायेगा.
- छात्र-छात्राओं के बीच साईकिल क्रय हेतु प्रतीकात्मक चेक का वितरण किया जायेगा. साईकिल क्रय हेतु डी०बी०टी० के माध्यम से राशि प्राप्त होगा.
- SHG/क्लस्टर सदस्यों के बीच ID कार्ड का वितरण.
- धोती-साड़ी-लुंगी का वितरण, कंबल का वितरण.