झारखण्ड चुनाव : विपक्ष की राह चौतरफा परेशानियों से घिरी. झारखण्ड विरोधी होने का मैसेज जन जन तक पहुंचा. आधी आबादी का नाक में दम करना. पार्टी का बिखरना. हेमन्त का सीट दर सीट दमदार कैंडिडेट उतारना.
रांची : पूर्व कि सरकार में झारखण्ड विरोधी नीतियों को चॉकलेटी रैपर में लपेट पेश किया गया. हेमन्त सरकार की झारखण्ड हित विधेयकों को केन्द्रीय शक्तियों के प्रभाव से रोकने का कुत्सित प्रयास हुआ. सिटिंग सीएम को साजिशन जेल में डाल विकास गति बाधित किया गया. धनबल और एजेंसियों के आसरे विधायकों को अपने पाले में कर चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने का लगातार प्रयास हुआ. लेकिन कहते हैं कि असत्य के डग छोटे होते हैं और नैतिक मूल्यों और विश्वास नाश करते हुए विनाश की ओर जाते हैं. मौजूदा झारखण्ड में विपक्ष राजनीति की यही तस्वीर उभरी है.
हेमन्त सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं, निर्णयों और ज़मीनी मुद्दों ने पहले ही विपक्ष के केन्द्रीय समर्थित हवा-हवाई एजेंडे को फूस कर दी थी. दूसरी तरफ झारखण्ड की आधी आबादी ने कल्पना सोरेन के नेतृत्व में शहर-गाँव ही नहीं घरों के आँगन तक पहुँच न केवल इम्पोर्टेड नेताओं खदेड़ा, विपक्ष के समीकरणों को भी पूरी तरह से असंतुलित कर दिया है. तीसरी आँख के रूप में विपक्ष के करमा ने उसके मंशा को गर्दिशों में फंसा दिया. भारी बिखराव देखने को मिला. थिंकटैंक और बड़े नेताओं विपक्ष को छोड़ दिया है. शेष बचे विपक्ष में बाहरी-भीतरी का संकट है.
हेमन्त ने सीट दर सीट दमदार कैंडिडेट उतार विपक्ष का उड़ाया होश
झारखण्ड में विपक्ष अभी उपरोक्त समस्याओं से जूझ ही रहा था कि सीएम हेमन्त सोरेन ने शान्ति पूर्वक सभी सीटों पर दमदार कैंडिडेट उतार दिया. जिसमें एक तरफ बतौर पूर्व विधायक अपने बेहतर जन कार्यों के आसरे ताल ठोक रहे हैं. तो दूसरी तरफ के प्रत्याशी अपनी शाख-सम्मान की रक्षा में घायल शेर बने विपक्ष के सामने खड़े हैं. आदवासी-दलित और अल्पसंख्यक पहले से ही विपक्ष के नीतियों से खार खाए बैठे हैं. और विपक्षी दलों के नेता-कार्यकर्ता भी दांत भींचे खड़े हैं.
कुल मिलाकर कहा जाए तो झारखण्ड में सीएम हेमन्त सोरेन ने विपक्ष को चौतरफा चक्रव्यूह में घेर दिया है. जो छटपटाहट के रूप में अशांत विपक्ष के चेहरे पर देखा-समझा जा सकता है. जिसे वह छिपा पाने में पूरी तरह से असमर्थ हैं. मसलन, मतदान दिवस के तरफ हर घटता दिन-रात विपक्ष की परेशानियां बढ़ाता जा रहा है. तो दूसरी तरफ झामुमो गठबंधन के लिए वही हर दिन-रात अच्छे खबर लेकर आ रहा है. और सीएम हेमन्त सधे खिलाड़ी के भांति शांत भाव से उन सभी छोटी-बड़ी संभावनाओं और परिस्थितियों को गठबंधन के पक्ष में मोड़ते दिख रहे हैं.