झारखण्ड : पूर्व सत्ताओं के मकड़जाल काट निकाले जा रहे समस्याओं का हल

झारखण्ड : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने संताल दौरे के दौरान कहा कि झारखण्ड में पूर्व सरकारों के मकड़जाल से उत्पन्न सभी समस्याओं के निकाले जा रहे हैं स्थायी समाधान. 

रांची : पूर्व सत्ताओं के मकड़जाल के अक्स में एक तरफ अलग राज्य बनने के बावजूद झारखण्ड की गिनती पिछड़े राज्यों में होती है. तो वहीं दूसरी तरफ राज्य में हर वर्ग, कर्मचारी, अनुबंधकर्मी, युवा को समक्ष कई समस्याएं गहराती चली गई. नतीजतन, तमाम वर्ग आंदोलनरत रहे. लेकिन हेमन्त शासन में सभी समस्याओं के सिरे से स्थायी हल निकाले जा रहे हैं.

सीएम हेमन्त सोरेन ने संथाल दौरे के दौरान अपने वक्तव्य मे भी कहा कि हमारे शासन में, पूर्व सत्ताओं की नीतियों से राज्य मे फैली मकड़जाल से उत्पन्न सभी समस्याओं के स्थायी हल निकाले जा रहे है.

तेजी से तमाम मकड़जाल को काट निकाले जा रहे हैं समस्याओं के स्थायी हल 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य व राज्यवासियों के हित में लगातार अहम निर्णय ले रही है. पारा शिक्षकों की समस्याओं का हल निकाल गया. सरकारी कर्मचारियों की वर्षों पुरानी लंबित मांग पूरी की गई. सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहाल करने का निर्णय लिया गया है. जेपीएसी को नियमावली मिली. एवं राज्य में वर्षों से रिक्त पड़े सरकारी पदों पर फिर से नियुक्तियां हो रही है. 

राज्य के पुलिसकर्मियों की क्षतिपूर्ति अवकाश की मांग पर भी सरकार द्वारा सहमति दी गयी है. आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के लिए सेवा शर्त नियमावली बनाने की मांग पूरी कर ली गई है. राज्य मंत्रिमंडल द्वारा 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति और ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का भी निर्णय सरकार द्वारा ले लिया गया है. ऐसे ही कई अन्य समस्याओं के भी स्थायी हल निकालने के प्रयास हो रहे हैं. 

राज्य को उलझनों से निकालते हुए दिया जा रहा है विकास को गति -सीएम 

मसलन, हमारी सरकार राज्य की जनता के सभी जायज मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए समाधान निकालने का प्रयास कर रही है. सरकार को राज्य के हर वर्ग की सुख-दुख की चिंता है. हर मोर्चे पर हर वक्त हम राज्य की जनता के साथ खड़े हैं. जन समस्याओं का समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. राज्य को सभी प्रकार के उलझनों से निकालते हुए विकास को गति दिया जा रहा हैं.

Leave a Comment