झारखण्ड : महिला सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण आयाम को बजट में मिली प्रत्मिकता. सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फूले योजना, महिला एवं किशोरी कल्याण योजना, समर अभियान कुपोषण योजना को मिला मजबूत विस्तार.
रांची : झारखण्ड राज्य में, हेमन्त शासन में सर्वजन पेंशन योजना के तहत महिला समेत सभी जरुरतमंदों को आर्थिक सहायता के रूप में सामाजिक सुरक्षा मिली है. इस योजना के तहत लगभग कुल 21.08 लाख लाभुकों को लाभान्वित किया गया है. तथा निकट भविष्य में अन्य योग्य अर्हताधारी को आच्छादित किया जाना है. सर्वजन पेंशन योजनाओं के लिए 2130.88 करोड़ का प्रावधान किया गया है. तथा केन्द्र संचालित पेंशन योजनाओं के लिए 1599.25 करोड़ रुपये का प्रावधान है.
बजट 2023-24 में सावित्री बाई फूले योजना के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 9 लाख बच्चियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके विरुद्द तत्काल 651656 बालिकाओं को योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है. आगामी वित्तीय वर्ष में इसके लिए 300.00 करोड़ का प्रावधान किया गया है. इस कड़ी में आगे बढ़ते हुए सरकार ने “महिला एवं किशोरी कल्याण योजना प्रारम्भ करने का लक्ष्य है.
विधवा पुनर्विवाह को प्रोत्साहन हेतु दिया जाएगा प्रोत्साहन राशि
इसके अन्तर्गत विधवा पुनर्विवाह को प्रोत्साहन हेतु प्रोत्साहन राशि किया जाएगा. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से महिलाओं में स्वच्छता को प्रोत्साहन करने हेतु निःशुल्क सेनेटरी नैपकीन का वितरण किया जाएगा. प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाएगा एवं प्रसव उपरान्त Maternity केयर कीट वितरण किया जायेगा. आगामी वित्तीय वर्ष में इसके लिए 75.28 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
समर अभियान कुपोषण योजना का होगा विस्तार
समर अभियान कुपोषण योजना के तहत् राज्य के पाँच जिलें चतरा लातेहार, सिमडेगा, प० सिंहभूम एवं साहेबगंज में कुपोषण मुक्ति के लिए अभियान चलाया जा रहा है. आगामी वित्तीय वर्ष में राज्य के अन्य सात जिलों गिरिडीह, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम पाकुड़, राँची एवं गुमला में इस योजना का विस्तार करने का प्रस्ताव है. आगामी वित्तीय वर्ष में इसके लिए 100.00 करोड़ का प्रावधान किया गया है.