हेमन्त सरकार: स्कूली बच्चे नजदीक से समझ रहे अंतरिक्ष विज्ञान

झारखण्ड: CM हेमन्त सोरेन की पहल पर राज्य भर के स्कूली बच्चों को IIT, ISRO जैसे प्रसिद्ध संस्थानों का कराया जा रहा है दौरा. बच्चे अंतरिक्ष जैसे आधुनिक विज्ञान को नजदीक से समझ रहे.

रांची : भारत में मौजूदा असमानता की परिस्थिति में शिक्षा ही गरीब समाज की अटल नींव है. जब शिक्षा समान रूप से हर वर्ग तक पहुंचता है तो बौद्धिक समाज का निर्माण होता है. जिसपर विकसित राष्ट्र का परिकल्पना साकार होता है. इस कड़ी में झारखण्ड के सीएम हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में कई ठोस छोटे-बड़े महत्वपूर्ण फैसले लिए जा रहे हैं. कोरोना त्रासदी की सफल लड़ाई के बाद लगभग साढ़े तीन सालों सीएम के नेतृत्व में झारखण्ड ने बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में लंबी छलांग लगाई है. 

हेमन्त सरकार: स्कूली बच्चे नजदीक से समझ रहे अंतरिक्ष विज्ञान

झारखण्ड राज्य के स्कूली बच्चों को देश के प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थानों में एजुकेशनल टूर के लिए भेजने का निर्णय लिया गया है. आधुनिक शिक्षा के मद्देनजर टूर पर जाने वालों बच्चों में आदिवासी -दलित बच्चों को प्रमुखता से शामिल किया गया हैं. इन शैक्षणिक संस्थानों में इसरो, आईआईटी खड़गपुर जैसे संस्थान शामिल हैं. एजुकेशनल टूर के अलावा भी सीएम की पहल पर आर्थिक रूप कमजोर बच्चों को आईआईटी जैसे शैक्षणिक संस्थानों में दाखिला हेतु मदद पहुंचायी जा रही है. 

पहली बार झारखंडी छात्राएं विज्ञान की जानकारी लेने पहुंची इसरो 

राज्य में पहली बार है, जब आदिवासी छात्राएं विज्ञान की जानकारी लेने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) मुख्यालय पहुंची है. सीएम की पहल पर गुमला के एकलव्य, कस्तूरबा गांधी एवं आश्रम विद्यालय की 25 छात्राएं इसरो के लिए रवाना हुई. बच्चियों ने देश के वैज्ञानिकों से मुलाकात कर रही हैं. यात्रा का उद्देश्य बच्चों में आधुनिक विज्ञान की समझ विकसित करना है. बच्चे चंद्रयान 3 से संबंधित एवं भारत के भविष्य की अंतरिक्ष कार्यक्रम की बारीकियां समझ समझेगी.

इंजीनियरिंग व अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्ट बनाने मददगार होगा यह एजुकेशनल टूर 

राज्य में यह पहली पहल है जिसके अक्स में राज्य के सभी जिलों से चयनित हाईस्कूल के विद्यार्थियों को आईआईटी संस्थानों में शैक्षणिक टूर का मौक़ा मिला है. यह टूर विज्ञान के छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग और अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्टता बनाने का प्रयास में प्रेरित किया जा रहा है. 13 सितंबर, काशीडीह हाई स्कूल के 11 और 12वीं के 70 बच्चों ने आईआईटी खड़गपुर का दौरा किया. 30 सितंबर, गिरिडीह जिले के 70 हाईस्कूल के बच्चे इस संस्थान के एक्सपोजर विजिट पर गए.

सीएम हेमन्त सोरेन के निर्देश पर क्यों कराया जा रहा एजुकेशनल टूर

राज्य में यह एजुकेशनल टूर शैक्षणिक कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. राज्य के छात्रों को यह कार्यक्रम स्कूल के बाहर उपयोगी शैक्षणिक अनुभव प्राप्त करने का मौका देता है. और विज्ञान सम्बन्धी विशेष स्थान पर विषय को अधिक इंटरैक्टिव और गहनता से सीखने का मौका प्रदान करगा. साथ ही उनमें टीम वर्क की कुशलता उत्पन्न करेगा. यह कार्यकर्म छात्रों में समस्याओं के समाधान खोजने का कौशल विकसित करेगा. छात्रों में इनोवेटिव सोच विकसित करगा. 

हेमन्त सरकार में आईआईटी नामांकन में बच्चों को मिल रहा आर्थिक मदद

हेमन्त सरकार आईआईटी जैसे संस्थानों में नामांकन लेने वाले आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान बच्चों को आर्थिक मदद पहुंचा रही है. आईआईटी खड़गपुर में मेकैनिकल इंजीनियरिंग के लिए चयनित प्रवीण उरांव डेढ़ लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी. आर्थिक तंगी के बीच प्रवीण उरांव के पढ़ाई करने के जज़्बे से सीएम अत्यंत प्रभावित हुए. गौरवान्वित महसूस करते कहा कि उनकी पढ़ाई का खर्च सरकार वहन करेगी. यह भी कहा कि राज्य के हर वर्ग के बच्चे इस दिशा में आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा.

Leave a Comment