अबुआ राज में ऐतिहासिक नगरी गिरीडीह से “सरकार आपके द्वार” का हुआ शुभारंभ

झारखण्ड : गाँव-गाँव तक पहुंच रही अबुआ सरकार. सीएम ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के प्रिय नगरी गिरीडीह से ‘सरकार आपके द्वार’ व ‘सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना’ का किया शुरुआत. 

सरकार आपके द्वार शुभारंभ कार्यक्रम में सीएम का दिखा राज्य के प्रति दूरदर्शी सोच 

  • मुख्यमंत्री ने 48 योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास. 
  • 5 लाख 22 हज़ार 356 लाभुकों के बीच 976.56 करोड़ रुपए का परिसंपत्ति वितरण.
  • सीएम द्वारा सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना का हुआ शुभारंभ. 
  • झामुमो कार्यकर्ताओं को जन अधिकार रक्षा व योजनाओं के लाभ पहुँचने हेतु दिया मंत्र. 
  • गिरीडीह की जनता, झामुमो व गठबंधन दलों के कार्यकर्ताओं ने अपने सीएम को सर आँखों पर बिठाया 
अबुआ राज में ऐतिहासिक नगरी गिरीडीह से "सरकार आपके द्वार" का हुआ शुभारंभ

सीएम हेमन्त सोरेन का जनता को झारखण्ड विकास में भागीदार बनाने की कवायद 

  • मुख्यमंत्री – राज्य के हर गांव-पंचायत को, हर जरुरतमन्द तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है.  
  • पहले जनता को योजनाओं की जानकारी लेने के लिए जिला या प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था, अब सरकार आपके द्वार पर ही पहुँच रही आपके अधिकार. 
  • नया और सशक्त झारखंड बनाने के संकल्प के साथ सरकार बढ़ रही है आगे. 
  • पर्यावरण को स्वच्छ रखना और प्रकृति से प्रेम हमें आदिवासियों से सीखने की जरूरत. 
  • सरकार ग्रामीणों को 100 यूनिट बिजली मुफ़्त दे रही है साथ शहरवासियों को 1 पेड़ लगाने पर 5 यूनिट बिजली मुफ़्त दे रही है. 
  • सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम की हर दिन मॉनिटरिंग, हर सप्ताह होगी समीक्षा. 
  • सरकार हर वर्ग, हर तबके के लिए योजनाएं धरातल पर उतारी हैं.
  • बेहतर और गुणवत्ता युक्त शिक्षा पर विशेष जोर. झारखंड बोर्ड के साथ सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के टॉपर्स भी होंगे पुरस्कृत.
  • हर महीने की 5 तारीख तक पेंशनधारियों को पेंशन देने के निर्देश.  
  • किसी भी आपदा से हुए मौत के मामले में अब चार लाख रुपए का मुआवजा. 

सरकार आपके द्वार – घर, गाँव, पंचायत तक पहुँच जनता को लाभान्वित करने का सराहनीय प्रयास 

रांची : झारखण्ड में अबुआ सरकार की अवधारणा के तहत मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार जन समस्याओं के निराकरण हेतु पिछले वर्ष से पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर घर-घर, गाँव-गाँव, पंचायत दर पंचायत तक पहुँच जनता से जुडने का प्रयास कर रही है. 

सीएम सोरेन का मानना है कि झारखण्ड की भगौलीक स्थिति के कारण राज्य वासी आसानी से सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं. ऐसे में ‘सरकार आपके द्वार’ जैसे कार्यक्रम के माध्यम से सरकार राज्य की जनता के घरों तक योजनाओं के लाभ पहुंचाने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है. 

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के उलगुलान की धरती गिरीडीह से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ  

ज्ञात हो, पिछले वर्ष धरती आभा बिरसा मुंडा के सम्मान में उनके जन्मस्थली से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ था. तो इस वर्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन के क्रांति की धरती ‘गिरीडीह’ से सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ, झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के करकमलों से हुआ है. सीएम द्वारा पिछले अनुभवों के आधार पर घोषणा किया गया है कि इस बार कार्यक्रम की हर दिन मॉनिटरिंग, हर सप्ताह समीक्षा होगी.

इस कार्यक्रम में सीएम द्वारा 3 अरब 91 करोड़ रुपए की लागत से 48 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास हुआ.  3 योजनाओं का उद्घाटन और 45 योजनाओं की आधारशिला रखी गई. 5 लाख 22 हज़ार 356 गिरीडीह के लाभुकों के बीच 976. 56 करोड़ रुपए की परिसंपत्ति का वितरण हुआ. 

कार्यक्रम में मंत्री- आलमगीर आलम, जगरनाथ महतो, सत्यानंद भोक्ता, विधायक – सुदिव्य कुमार, सरफराज अहमद, विनोद सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, अमिताभ कौशल, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के कमिश्नर श्री चंद्र किशोर उरांव, पुलिस उपमहानिरीक्षक नरेंद्र सिंह, गिरिडीह जिले के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और पुलिस अधीक्षकअमित रेणु की उपस्थिति रही. 

आपके द्वारा कार्यक्रम में सीएम के सम्बोधन का मुख्य अंश 

मुख्यमंत्री – “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है. इसकी निगरानी पोर्टल के माध्यम से की जाएगी. इस पोर्टल पर हर जिले के पंचायतों में लगने वाले शिविर की जानकारी हर दिन अपलोड होगी और हर सप्ताह इसकी समीक्षा की जाएगी. मैं खुद विशेष शिविर में मिले आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा करूंगा. 

पहले चरण में पिछले वर्ष आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 6000 पंचायतों में शिविर लगाकर लोगों को योजनाओं से जोड़ा गया था. उस कार्यक्रम में जितने आवेदन मिलेउसका 99% समाधान हो चुका है. वह प्रयास सफल रहा था. पिछले अनुभवों के आधार पर विश्वास के साथ कह रहा हूं कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का यह चरण भी सफल होगा. 

जनता के दरवाजे पर मिलेगा योजनाओं का लाभ – हर वर्ग,हर तबके के लिए योजनाएं   

पहले जनता को योजनाओं के लाभ लेने हेतु जिला और प्रखंड कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता था. वहीं हेमन्त सरकार में अब अधिकारी ही दरवाजे पर पहुंचकर जनता की समस्याओं का समाधान कर रहे है. सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जनता को जोड़ रहे है. प्रशासन जिस गांव व पंचायत में कभी नहीं पहुंची, अधिकारी आज वहाँ पहुंच रहे हैं जनता की बात सुन उनका काम कर रहे है. 

इस बाबत मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर वर्ग और हर तबके को ध्यान में रखकर कल्याणकारी योजनाएं बना रही हैं.  और योजनाओ को सफलतापूर्वक धरातल पर उतारने की कवायद कर रही है.  सीएम ने जनता से अपील की कि आप इन योजनाओं की जानकारी लें और दूसरों को भी इससे अवगत कराएं ताकि राज्य का हर व्यक्ति इन योजनाओं से लाभान्वित हो सके.

Leave a Comment