बरही हत्याकांड : रुपेश पांडे के माता-पिता से मिले सीएम – उनकी न्याय की मांग को मिली मज़बूती 

रुपेश पांडे के माता-पिता व परिजनों से मिले मुख्यमंत्री. उनके न्याय की मांग दी मज़बूती. रुपेश पांडे की माता के लिए किया आजीविका का प्रबंध. चलते सत्र में देंगे मुआवजा व अन्य मदद. सीएम साबित कर रहे हैं कि वह सभी वर्गों के साथ हैं खड़े. 

रांची : राज्य की हेमन्त गठबंधन सरकार राज्य के सभी वर्गों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ सुलझाने के पक्षधर है. ज्ञात हो, रुपेश पांडे हत्याकांड के सिलसिले में झारखण्ड सरकार का 5 सदस्यीय डेलिगेशन मृतक के परिजनों से 14 फरवरी 2022 को मिला था. डेलीगेशन मृतक रूपेश पांडे के माता-पिता व तमाम परिवारजनों से मिलकर दुख व्यक्त करते हुए उनके साथ खड़े होने की बात कही थी. तथा कहा था कि हेमन्त सरकार में दोषी बख्शे नही जायेंगे. उन्हें कठोर सजा दी जाएगी. 

श्राद्ध कर्म पूरी होने के बाद परिजन मुख्यमंत्री से मिलने की बात कही थी. इस सन्दर्भ में डेलिगेशन द्वारा जिला डीसी एवं एसपी को शिष्टमंडल प्रशासन की सुरक्षा में मुख्यमंत्री से मिलाने हेतु निर्देशित किया गया था. और उनकी यात्रा की व्यवस्था हेमन्त सरकार जिम्मे थी. ऐसे में हेमन्त सरकार द्वारा वादे को पूरा करना दर्शाता है कि वह झारखण्ड की समस्या व लॉ-आर्डर को गंभीरता से लेती है. और सरकार के प्रति जनता में कायम विश्वास की डोर और मजबूत बनाने में विश्वास रखती है.

हेमन्त सरकार में रुपेश पांडे की माँ के स्थाई जीवन-यापन का हुआ प्रबंध 

आज, 28 फरवरी 2022, रुपेश पांडे हत्याकांड के मामले में, मृतक के माता-पिता श्रीमती उर्मिला जी, सिकंदर पांडे, चाचा, मामा व अन्य परिजन स्थानीय विधायक उमाशंकर अकेला के साथ गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार की उपस्थिति में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले और रुपेश पांडे के लिए न्याय माँगा. उनकी आग्रह थी कि मामले को विश्वसनीय एजेंसी से जांच कराई जाए जिससे दूध का दूध और पानी हो सके. मुख्यमंत्री द्वारा परिजनों को आश्वासन दिया गया कि मामले को उपयुक्त एजेंसी से जांच कराई जायेगी. 

परिजनों ने यह भी आग्रह किया कि यदि मामले में सीबीआई जांच हो तो बेहतर हो सकता है. इस सन्दर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सम्बन्ध में वह सम्बंधित पदाधिकारियों में परामश कर निर्णय लेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री ने मामले को फ़ास्ट ट्रैक न्याय प्रक्रिया के माध्यम से जल्द न्याय दिलाने का भरोसा दिया. ज्ञात हो, मृतिक रुपेश पांडे की माँ के लिए एक स्थाई जीवन-यापन का साधन प्रबंध करने के लिए हज़ारीबाग़ डीसी को निर्देशित किया गया है. साथ ही चलते सत्र में उनके परिवार के लिए उपयुक्त मुआवजे व तमाम प्रकार की मदद दी जाएगी.

Leave a Comment