झारखण्ड : कोई भी लाभुक पेंशन सुविधा से वंचित न रहे -उपायुक्तों को सीएम से मिला पुनः आदेश

झारखण्ड : प्राप्त ख़बरों के आलोक में, सर्वजन पेंशन योजना के लाभ से कोई भी योग्य लाभुक वंचित न रहे, सीएम द्वारा सभी उपायुक्तों को सुनिश्चित करने हेतु पुनः आदेश दिया गया है. स्पष्ट होता है कि सीएम मामले में गंभीर हैं और लापरवाही नहीं चाहते.

राँची : झारखण्ड राज्य के सभी जिलों में विगत 8 जून 2022 से सर्वजन पेंशन योजना से जरूरतमंद योग्य लाभूकों को, गति में जोड़ने हेतु, एक माह का विशेष अभियान की चलाया जा रहा है. ज्ञात हो, राज्य में बढती मंगाई से उत्पन्न समस्याओं को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा स्वयं इस अभियान का शुभारम्भ गुमला जिले से किया गया है. लेकिन, मुख्यमंत्री द्वारा धनबाद तोपचांची प्रखंड के चिरुडीह गांव के सुनीता देवी के मामले में त्वरित संज्ञान लिया जाना देशात है कि वह योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं चाहते हैं.

ज्ञात हो, प्राप्त सूचना के अनुसार सुनीता देवी के पति की मृत्यु लगभग दो वर्ष पूर्व हो चुकी है. लेकिन आज तक उसे विधवा पेंशन का लाभ नहीं मिला हैं और जिससे उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. मसलन, मुख्यमंत्री द्वारा मामले में तवरित संज्ञान लेते हुए सम्बंधित उपायुक्त को मामले की जांच कर, वर्णित महिला को अतिशीघ्र पेंशन योजना का लाभ पहुंचाते हुए सूचित करने का आदेश दिया गया है.

साथ ही. मुख्यमंत्री द्वारा पुनः राज्य के सभी उपायुक्तों को सर्वजन पेंशन योजना से योग्य लाभुको को जोड़ने हेतु आदेश दिया गया है. मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया है कि जब राज्य में पेंशन से वंचित जरूरतमंद लाभुकों को सर्वजन पेंशन से जोड़ने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, लाखों लोगों को पदाधिकारियों द्वारा योजना से जोड़ा जा चुका है. तो ऐसे में, गंभीरता पूर्वक सभी उपायुक्त कृपया सुनिश्चित करें कि कोई योग्य लाभुक पेंशन योजना के लाभ से वंचित नही है .

Leave a Comment