निशिकांत दुबे का फिर दिखा आदिवासी-महिला विरोधी सामंती चेहरा

झारखण्ड : फर्जी डिग्रीधारी जैसे प्रसिद्ध उपनाम से प्रचलित बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का उनके ट्विटर वाल पर फिर दिखा आदिवासी-महिला विरोधी सामन्ती चेहरा. कहाँ से लाते हैं ये इतनी घृणा?

रांची : देश में फर्जी डिग्रीधारी जैसे प्रसिद्ध उपनाम से प्रचलित बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का आदिवासी और महिला विरोधी सामन्ती चेहरा फिर दिखा है. पहले भी वह अपने शब्दों से झारखण्ड के अभिमान 1932 को अपमानित करने का प्रयास किया है. पहले भी ये एक आदिवासी सीएम को शाप देते देखे गए. ज़मीन व मॉल से जुड़े घोटाला में भी इनका नाम आया है. साथ ही कोरोना काल में बीआरओ श्रमिकों के विरुद्ध भी इनका घिनौना बयान आया था.

निशिकांत दुबे का फिर दिखा आदिवासी-महिला विरोधी सामंती चेहरा

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के द्वारा सीधे तौर पर सांसद निशिकांत दुबे को लेकर सवाल उठाया गया था कि इडी जैसे संस्थान से इन्हें गोपनीय सूचनाएं कैसे मिलती है? क्या केंदीय शक्तियों के प्रभाव में एजेंसियां उन्हें रिपोर्ट करती है? या फिर इडी डायरेक्टर संजय मिश्रा और निशिकांत दुबे में कोई ख़ास रिश्ता है. वर्तमान में एक बार फिर इनके द्वारा एक आदिवासी सीएम और महिला सशक्तिकरण के विरुद्ध घृणित टिप्पणी करने का मामला सामने आया है.

निशिकांत दुबे को आदिवासी सीएम और महिलाओं से घृणा क्यों?

दरअसल, निशिकांत दुबे के द्वारा 19 अगस्त को झारखण्ड के आदिवासी सीएम को लेकर भद्दा और घृणित ट्विट किया गया है. लिखा गया है – ‘24 अगस्त को राजा साहब को इडी डायरेक्टर (@dir_ed) ने फिर से…..चाय पर बुलाया है’. ऐसे में सवाल उठाना जायज है कि आखिर इन्हें एक आदिवासी सीएम से इतनी घृणा आखिर क्यों है. क्या यह इनकी मनुवादी और सामन्ती मानसिकता का परिचय भर तो नहीं? प्रतीत तो ऐसा ही होता है. 

यह साहब यहीं नहीं रुके और एक शायरी ‘अब तो मोहतरमा को इत्र भी ख़ुशबू नहीं देता, कभी मेरा पसीना भी गुलाब हुआ करता था’ के माध्यम से महिला विरोधी मानसिकता का भी परिचय दिया है. जिस पर झारखण्ड कांग्रेस की महिला जुझारू विधायक दीपिका पाण्डेय सिंह के द्वारा पीएम मोदी को टैग करते हुए महाशय पर कटाक्ष कर विरोध दर्ज किया गया है. कांग्रेस विधायक ने निशिकान्त को ‘जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी… मोदी जी के सांसद के संस्कार’ बताया गया है.

Leave a Comment