खतियानी जोहार यात्रा : झारखण्ड का अपमान हम बर्दाश्त नहीं करेंगे 

झारखण्ड : खतियानी जोहार यात्रा के तहत सीएम सोरेन गोड्डा पहुंचे. जनता के सवालों का जवाब दिया. कहा खतियानधारियों को बांग्लादेशी, राज्य को ठग प्रदेश कहा जाना साजिश है. ऐसे षड्यंत्र को झारखण्ड बर्दाश्त नहीं करेगा. 

गोड्डा : सीएम हेमन्त सोरेन खतियानी जोहार यातर के कार्यक्रम के तहत, 15 दिसम्बर 2022 को वीरों की धरती गोड्डा पहुंचे. उन्होंने सिदो कान्हो व महात्मा गाँधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किए. कहा कि यहाँ के कर्मठ जनता से मिलने का सौभाग्य मिला और खतियानी जोहार किए. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि झारखण्ड वीर शहीदों व क्रांतिकारियों की महान धरती है. खतियान का विरोध करने वाला झारखण्ड का विरोधी होगा. सभी ऐसे तत्व से सावधान रहे.

खतियानी जोहार यात्रा : झारखण्ड का अपमान हम बर्दाश्त नहीं करेंगे

1932 खतियान पास कराना क्या गलत निर्णय है

पूर्व की सरकार ने राज्य का खजाना खाली किया, सब कुछ लूट कर झारखण्ड वासियों को पलायन करने पर विवश किया. आपकी सरकार ने आपको मूलभूत अधिकारों से जोड़ने का प्रयास किया है. जरुरतमंदों को पेंशन, राशन, शिक्षा समेत अन्य हक-अधिकार दे रही है. विपक्ष के द्वारा 20 साल शासन में फैलाई गंदगी को आपकी सरकार साफ कर रही है.

क्या 1932 खतियान पास कराना गलत है? ऐसे में खतियानधारियों को बांग्लादेशी कहा जाना, हमारे राज्य को ठग प्रदेश कहा जाना साजिश नहीं तो और क्या है. हमारी जमीन, हमारी मिट्टी में खड़ा होकर हमें ही गाली देने की परम्परा को झारखण्ड अब बर्दाश्त नहीं करेगा. 

जब तक गांव का विकास नहीं होगा, राज्य विकास की बाट जोहता रहेगा.

सीएम ने कहा कि पूरे राज्य भर में गांव-गांव, पंचायत-पंचायत दवा दुकान खोने व दवा उपलब्ध कराने की हमारी योजना है. गांव के पढ़े लिखे युवाओं को इस योजना में अवसर दिया जाएगा. राज्य को मजबूत करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था मजबूत करना होगा. मसलन, सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ कर रही है. क्योंकि जब तक गांव का विकास नहीं होगा, राज्य विकास की बाट जोहता रहेगा.

Leave a Comment