झारखण्ड : खतियानी जोहार यात्रा के तहत दिसम्बर माह जनता के बीच गुजारेंगे सीएम हेमन्त सोरेन. योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे. जनता के दृष्टिकोण से योजनाओं की मजबूत पहलु व खामियों को समझेंगे. साथ ही विपक्ष द्वारा नीतियों को लेकर जनता के बीच फैलाए गए भ्रम भी दूर करेंगे.
रांची : दिसम्बर माह हेमन्त सरकार का गठन का माह है. इस महत्वपूर्ण माह को सीएम हेमन्त सोरेन के द्वारा खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम के तहत जनता के बीच गुजारने का फैसला लिया गया है. ज्ञात हो, हेमन्त शासन में कई जन कल्याणकारी योजनायें चलाई गयी है. मसलन, सीएम जनता के बीच रहकर तमाम योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना चाहते हैं. साथ जनता के दृष्टिकोण से योजनाओं की मजबूत पहलु व खामियों को नजदीक से समझना चाहते है.
ज्ञात हो, राज्य में भ्रम फैलाना विपक्ष की राजनीति का मुख्य रणनीति रही है. ऐसे में सीएम हेमन्त सोरेन ने जनता के बीच पहुँच सरकार की नीतियों व कल्याणकारी योजनाओं की सटीक जानकारी पहुंचाने का स्पष्ट रास्ता अपनाया है. खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम के तहत सीएम जन संबोधन के माध्यम से जनता में फैलाई गयी भ्रम दूर करेंगे. ज्ञात हो, 8 दिसम्बर 2022को माँ गढ़रांचदेवी व नीलाम्बर-पीताम्बर की पावन धरती गढ़वा से खतियानी जोहार यात्रा आरम्भ हुई है.
हेमन्त सरकार ने 3 साल में लाखों गरीब को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा
इस बात सीएम हेमन्त के द्वारा कहा गया है –
- खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम के तहत वह संबंधित जिलों में चल रही विभिन्न परियोजनाओं, लोक-कल्याणकारी योजनाओं, आदि की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक भी करेंगे.
- 3 साल में हेमन्त सरकार ने लाखों गरीब, वंचित और जरूरतमंदों को विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा गया है.
- पूर्व की सरकारें पिछले 20 साल जो हक-अधिकार यहाँ की मूल जनता को नहीं दिला पायी उस अधिकार उनकी सरकार में जनपक्ष में सुनिश्चित किया गया है.
- विपक्ष की सम्न्वादी सोच झारखण्डवासियों का सुख नहीं देख सकता.
अमर वीर शहीद नीलाम्बर पीताम्बर की प्रतिमा का अधिष्ठापन
8 दिसम्बर 2022, गढ़वा स्थित टाउन हॉल परिसर में अमर सवतंत्रता सेनानी, वीर शहीद नीलाम्बर पीताम्बर की प्रतिमा का अधिष्ठापन हेतु शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यक्रम सीएम द्वारा किया गया. अमर वीर शहीद नीलाम्बर-पीताम्बर व उनकी संघर्षशील धरती को नमन कर, गढ़वा वासियों को हार्दिक आभार कर खतियानी जोहार यात्रा का शुभारम्भ किया गया.
पलामू आंबेडकर छात्रावास का निरीक्षण
सीएम हेमन्त सोरेन के द्वारा पलामू में स्थित आंबेडकर छात्रावास का निरीक्षण किया गया. वहां रह रहे छात्रों से सीएम ने मुलाकात की. यह छात्रवास साठ के दशक में बनाया गया था लेकिन पूर्व के सरकारों की शिक्षा विरोधी नीतियों के अक्स में इसकी अवस्था जीर्ण-शीर्ण रही है. सीएम के द्वारा कहा गया कि वंचित समाज के लोगों को भी सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार है. मसलन इस आंबेडकर छात्रावास की भी दशा जल्द सुधरेगी और इसे भी सुविधाओं के साथ भव्य बनाया जाएगा.
तिलदाग पंचायत में सीएम ने की लोक संवाद कार्यक्रम
गढ़वा के तिलदाग पंचायत में सीएम के द्वारा लोक संवाद कार्यक्रम आहूत हुई. इस कार्यक्रम में जनता के साथ सीएम के द्वारा सीधा संवाद स्थापित किया गया. उन्हों वहां की जनता से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा. वह सर्वजन पेंशन, किशोरी समृद्धि, रोजगार सृजन योजना व अन्य योजनाओं से लाभान्वित लाभुकों से मिले. साथ ही लोगों की समस्याओं व उनके सुझावों की जानकारी ली और सम्बंधित अधिकारियों को निराकरण हेतु निर्देश दिए.