झारखण्ड : बिरसा किसानों को केसीसी का लाभ दिलाने के प्रयास में 23 जून से प्रखंड स्तर पर केसीसी मेगा कैंप आयोजन की कवायद, पुष्टि करता है कि सीएम पलायन रोक-थाम में ग्रामीण अर्तव्यवस्था के मजबूतीकरण के प्रति गंभीर.
रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के प्रयासों से झारखण्ड राज्य के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा मुहैया कराने का प्रयास, न केवल गरीब किसानों की जीविका का आधार सुनिश्चित करना है, राज्य में पलायन जैसे गंभीर समस्या को समाप्त करने की दिशा में ग्रामीण अर्थव्यवस्था के मजबूतीकरण में मील का पत्थर साबित हो रहा है. ज्ञात हो बीते 2 माह में किसान क्रेडिट कार्ड के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया है. और आगामी 23 जून से प्रखंड स्तर पर कैंप का आयोजन होगा.
राज्य सरकार द्वारा पीएम किसान योजना में सूचीबद्ध किसानों में से अब तक 15 लाख किसानों को केसीसी से आच्छादित किया जा चुका है. शेष बचे सभी बिरसा किसानों को केसीसी उपलब्ध कराया जाना है. इसी कड़ी में 8 जून से प्रथम केसीसी कैंप आयोजित की गई है. साथ ही आगामी 23 जून से सभी प्रखंडों में को मेगा कैम्प का आयोजन किया जाना है. जिसमे बैंकों के पदाधिकारी सहित कृषि विभाग के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. विशेष अभियान केतहत 9 लाख आवेदन बैंको में जमा की गई है जो प्रक्रियाधीन है. अब तक चार लाख आवेदनो की स्वीकृत दी गई हैं.
पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि किसानों की समृद्धि हेतु कृषि योजनाओं को अपने क्षेत्र में लागू करें
ज्ञात हो, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन 23 जून को लातेहार से प्रमंडलीय मेगा शिविर की शुरुआत करेंगे. जिसमें पलामू गढ़वा और लातेहार के लाभुकों को भी शामिल किया जाएगा. सीएम द्वारा जनप्रतिनिधियों से अपील किया जाना कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि किसानों की आर्थिक समृद्धि हेतु कृषि योजनाओं को अपने क्षेत्र में लागू कराने में सहयोग करे, दर्शाता है कि क्योंकि समय पर भुगतान करने वाले किसानों को ब्याज में 6% की छूट केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है, जिसका लाभ राज्य के किसान ले सकते हैं.