सीएम हेमन्त सोरेन : महिलाओं के बदौलत झारखण्ड ने बड़ी-बड़ी लड़ाइयाँ जीती. कोरोना त्रासदी में महिलायें सरकार के साथ मजबूती से खड़ी रहीं. दीदियों ने जान पर खेल कर गरीबों को भोजन कराया.
रांची : सीएम हेमन्त सोरेन 15 नवम्बर 2023 को “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम तहत खूंटी में उपस्थित हुए. यह वही धरती आबा बिरसा मुंडा की पावन धरती है जहाँ से वर्ष 2021 में सरकार आपके द्वारा अभियान शुरू हुआ है. जिसने राज्य के सभी पंचायत और गांव तक में अपनी सफलता का ऐतिहासिक झंडे गाड़े. पहले ही कार्यक्रम में प्राप्त भारी संख्य में आवेदनों ने पूर्व की सरकारों और पदाधिकारियों की न केवल विफलता के मंशा की भी पोल खोले.
सीएम कहे कि बुजुर्ग, दिव्यांग, छात्र-युवाओं, महिला सभी की अपनी-अपनी समस्याएं थी. प्रतीत हुआ कि पूर्व में राज्य में कोई कार्य ही नहीं हुए हों. प्रखंड पदाधिकारी, कर्मी एवं जिला अधिकारियों ने कभी गांव-पंचायतों की सुध नहीं ली गई हो. यह वह दौर था जब राज्य कोरोना से लड़ ही रहा था. राज्य की महिलाओं के बदौलत हमने उस बड़ी लड़ाई को जीता. महिलाओं ने राज्य की जनता को निःशुल्क शुद्ध भोजन कराने बात सीएम कहे तो राज्य को संभालने की कवायद समझी जा सकती है.
सीएम का राज्य की हजारों महिलाओं को हाट-बाजार में हड़िया-दारू बेचने जैसे अवैध त्रासदीय कार्य से ‘फूलो झानो आशीर्वाद योजना’ के माध्यम से बाहर निकालने का प्रयास सफल हो तो इससे भी न केवल पूर्व के बीजेपी सरकारों में राज्य की स्थिति का आंकलन होता है, राज्य को संभालने का जद्दोजहद की साफ़ तस्वीर को देखा-समझा जा सकता है. झारखंडी समाज के सशक्तिकरण के दिशा में सीएम हेमन्त सोरेन के ईमानदार प्रयास को समझ जा सकता है.
केन्द्रीय अनदेखी के बाद राज्य को अबुआ व बेटियों के खेल प्रदर्शन के ग्राफ में उठान
ज्ञात हो, झारखण्ड देश का सबसे गरीब और विस्थापन का दंश झेलने वाला राज्य रहा है. सुदूर ग्रामीण व वनों में बसने वाले महिला-पुरुष की दो जोड़ी कपडे की आर्थिक क्षमता नहीं रही थी. पूर्व के केंद्र की डबल इंजन सरकार राज्य को रोटी-कपड़ा और मकान मुहैया कराने के वादे से मुकर गए. ऐसे में सीएम हेमन्त का योजनाओं के माध्यम से राज्य को रोटी-कपड़ा और अब अबुआ मकान उपलब्ध कराने की कवायद को निश्चित रूप से राज्य के पुनर्जागरण से जोड़ कर देखा जाना चाहिए.
झारखण्ड का खेल से ऐतिहासिक नाता रहा है. सीएम हेमन्त सोरेन के नीतियों के अक्स में झारखण्ड राज्य की बेटियों के खेल प्रतिभा में निखार आया है. राज्य की बेटियों का खेला क्षेत्र में प्रदर्शन बेहतर हुआ है. हेमन्त सरकार में जिला स्तर पर एस्ट्रोटर्फ मैदान बनाने बनाए गए हैं और पंचायत स्तर पर स्टेडियम बनाए जा रहे हैं. खिलाड़ियों के लिए नियुक्ति से लेकर प्रोत्साहन राशि के प्रावधान हुए हैं. राज्य में खेल को अर्थव्यस्था से जोड़ा गया है और यहाँ अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगितायें आयोजित हो रहे हैं.
आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में खूंटी को क्या मिला
- बेटियां को सिर्फ डिग्री ही नहीं उच्च शिक्षा की ओर भी अग्रसर करने का एलान.
- गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के प्रति जागरूक किया गया.
- ₹437 करोड़ 48 लाख की 76 योजनाओं का शिलान्यास.
- ₹406 करोड़ 20 लाख की 27 योजनाओं का उद्घाटन.
- 11,841 लाभुक के बीच ₹88 करोड़ 64 लाख की परिसंपत्ति का वितरण
- KCC से 4737 एवं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से 15 समेत अन्य योजनाओं से लाभुक आच्छादित हुए.