रांची : सीएम हेमन्त सोरेन के कुशल नेतृत्व में झारखण्ड लगातार उपलब्धियां हासिल कर रहा है, परचम लहरा रहा है. शहरी स्वच्छता की श्रेणी में भारत सरकार द्वारा राज्य को फिर सम्मानित किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी में केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022, के तहत 100 शहरी निकायों वाले राज्यों में झारखण्ड को देश भर में सेकेंड टॉपर राज्य का सम्मान प्राप्त हुआ है.
इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री एवं केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य विभाग के सचिव द्वारा झारखण्ड सरकार, राज्य के नगर विकास विभाग और प्रदेश के नागरिकों को स्वच्छता में बेहतर प्रदर्शन करने एवं इस सम्मान के लिए बधाई दी गई है.
झारखण्ड के कई शहर भी विभिन्न कैटेगरी में हुए सम्मानित
- पूर्वी जोन के 50000 से 100000 आबादी वाले नगर निकायों में चाईबासा को बेस्ट सिटिजन फीडबैक के लिए सम्मानित किया गया.
- पूर्वी जोन के 15000 से 25000 आबादी वाले नगर निकायों में बुंडू को बेस्ट सिटिजन फीडबैक के लिए सम्मानित किया गया.
- जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र, मानगो और मेदनीनगर को इंडियन स्वच्छता लीग में बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया.
स्वच्छता के क्षेत्र में हेमन्त शासन में लगातार झारखण्ड का प्रदर्शन हुआ है बेहतर
ज्ञात हो, वर्ष 2016 की स्वच्छ सर्वेक्षण में झारखण्ड की स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी. लेकिन स्वच्छ के मामले में लगातार हेमन्त शासन को 2017, 2018, 2019, 2020, 2021 और 2022 में राज्य की जनता का सहयोग मिला है. राज्य सरकार के कुशल मार्गदर्शन में शहरी निकाय समेत राज्य नें कई सम्मान प्राप्त किए हैं. सफाईकर्मियों के प्रति मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता का नतीजा है कि झारखण्ड लगातार देश के प्रमुख राज्यों में शामिल हो रहा है.
स्वच्छता के क्षेत्र में हेमन्त शासन में उठाए गए महत्वपूर्ण कदम परचम लहराने की बनी मुख्य वजह
- सभी निकायों में बैठक, कार्यशाला और कैंपेन आयोजित हुआ.
- समाज के हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु कार्यक्रम चलाए गए.
- डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन सुनिश्चित किया गया.
- सेग्रिगेशन एंड प्रोसेसिंग ऑफ वेस्ट को प्राथमिकता दी गई.
- पीट कंपोस्टिंग एंड ऑनसाइट कंपोस्टिंग हेतु नगर निकायों व नागरिकों को प्रोत्साहित किया गया.
- रीसाइक्लर्स को नगर निकायों के साथ जोड़ा गया.
- कैरी बैग को वैन किया गया और सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल में कमी लायी गई.
- स्वच्छता ऐप के माध्यम से सफाई से जुड़ी समस्याओं का त्वरित निदान किया गया.