झारखण्ड : हेमन्त सोरेन की लोकप्रियता से विफराता विपक्ष

झारखण्ड : सीएम हेमन्त सोरेन की बढ़ती जन लोकप्रियता व झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की जन समर्पित विचारधारा के बढ़ते प्रभाव के अक्स में राजनीतिक जमीन गवांने के सच तले विफरता विपक्ष

रांची : झारखण्ड अलग राज्य की नीव रखने वाली झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की विचारधारा न केवल राज्य के महापुरुषों के सपनों-अरमानों के माटी-पानी में सना है, राज्य के मूल गरीब की हर उस आस को निष्पक्षता से भी छू रहा है जिसकी आस में मूल जनता 20 वर्षों से बैठी रही है. ज्ञात हो, अलग राज्य के 20 वर्षों के अधिकार हनन इतिहास के बाद झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की मानवीय विचार हेमन्त सोरेन के रूप में सार के तौर पर जनता के बीच गौरवान्वित उभार पाई है. 

झारखण्ड : सीएम हेमन्त सोरेन की लोकप्रियता से विफराता विपक्ष

सीएम सोरेन की सरकार में, झारखण्ड पहली बार अपनी मजबूत नीव रख पाया है. अपनी स्वतंत्र आवाज और दयनीय स्थिति को देश-दुनिया के सामने रख पाया है. देश पहली बार आंदोलनकारियों की टीस सुनी है, मूलवासियों की लाचारी समझा है. गरीब, दलीत, आदिवासी, पिछड़ा व महिलाओं के शिक्षा व अधिकार पर सामंतवादी अतिक्रमण का सच देखा है. कर्मचारी व अनुबंध वर्ग की पीड़ा को समझा है. सामाजिक सुरक्षा के असल मायने समझ पाया है. 

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के मानवीय विचार के उभार ने विपक्ष के विचारधारा, नीति व मंशा को कटघरे में कर दिया है खड़ा

जाहिर है, मनुवाद व सामंतवाद मानसिकता से ग्रसित विपक्ष की विचारधारा, नीति व मंशा झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के मानवीय विचार के उभार से कटघरे में खड़ा हो गया है. विपक्ष के जन मुद्दों से दूरी और कॉर्पोरेट प्रेम का नंगा सच जनता के समक्ष उभरने से विपक्ष के अस्तित्व पर संकट के बादल दिख रहे हैं. नतीजतन, झारखण्ड में विपक्ष स्पष्ट विफरता दिख रहा है. और अपने अस्तित्व को बचाने की हड़बड़ाहट में विपक्ष जन कार्यों के राहों में रोड अटकाने के प्रयास में हर हद पार कर रहा है. 

लेकिन, तमाम परिस्थितियों के बीच विपक्ष का विनाश काले विपरीत बुद्धि का नजारा राज्य में देखने को मिल रहा है. क्या 21वीं सदी में भी जनता आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार जैसे जन कल्याण अभियान के बीच विपक्ष का नदारत होना और झारखण्ड के विकास के राहों में बाधक बनने का सच नहीं समझ रही है. निश्चित रूप से समझ रही है और विपक्ष के अल्प बुद्धि का आंकलन भी कर रही है. लेकिन इस सच का भान केवल विपक्ष को नहीं है. 

Leave a Comment