झारखण्ड : CM की भारतीय फुटबाल टीम में शामिल झारखण्ड की बेटियों से मुलाकात. अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं से मुलाकात. मिस इंडिया चार्मिंग यूनिवर्स -2021 की विजेताओं से मुलाकात
रांची : भारत देश में झारखण्ड प्रदेश केवल प्रकृति पूजक नहीं है, इस प्रदेश के नसों में खेल व कला के प्रति अगाध प्रेम भी रक्त के संग विचरण करता है. तथ्य की स्पष्ट छाप झारखण्ड के मौजूदा मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के कार्यप्रणालियों में दिखते हैं. जो राज्य के मूल वासियों को अत्यंत सुखद अनुभव करा रहा है.
ज्ञात हो, झारखण्ड प्रदेश के 20 वर्ष के सताओं की नीतियों के अक्स में प्रकृतिक व राज्य में रचने-बसने वाले खेल व कला से संबंधित धनी संस्कृतियों के साथ खिलवाड़ हुआ. लेकिन, झारखंडी मानसिकता के सत्ता पर स्थापित होते ही राज्य की संस्कृतयां फिर से यूटर्न लेते हुए अपने विकास पथ पर आगे बढ़ चले हैं. और नए सिरे से अंगड़ाई भी लेने लगे हैं.
मुख्यमंत्री ने झारखण्ड में उभरते खेल व कला के प्रतीकों से मुलाकात की
झरखण्ड के सीएम हेमन्त सोरेन की हर योजनाएं व नीतियाँ इको फ्रेंडली, प्रकृति समर्थित है. सीएम स्वयं झारखण्ड की जनता को प्रकृतिक संतुलन व संरक्षण को लेकर उत्साह वर्धन करते दिखते है. उनके वचनों में झारखण्ड के खेल, खिलाड़ियों, कला व कलाकारों को देश समेत विश्व के मंचों पर पहचान दिलाने की जबरदस्त ललक दिखती है.
ज्ञात हो, इस तथ्य की स्पष्ट गवाह 20 अक्टूबर 2022 का दिन बना. मुख्यमंत्री ‘सरकार आपके द्वार’ जैसे महत्वपूर्ण जन समर्पित अभियान के बीच भी खेल व कला के लिए समय निकाल अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप में भारतीय फुटबॉल टीम में शामिल हो झारखण्ड का गौरव बढ़ाने वाली बेटियों से मिले. अंतरराष्ट्रीय स्तरीय पदक विजेताओं से मिले. मिस इंडिया चार्मिंग यूनिवर्स -2021 की विजेताओं का उत्साह वर्धन किए.
भारतीय फुटबॉल टीम में शामिल हो झारखण्ड का गौरव बढ़ाने वाली बेटियों से सीएम मिले
सीएम हेमन्त सोरेन 20 अक्टूबर को अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप में भारतीय फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली झारखंड के बेटियों, अस्टम उरांव, नीतू लिंडा, अंजली मुंडा, अनिता कुमारी, पूर्णिमा कुमारी एवं सुधा अंकिता तिर्की ने मुलाकात की. खिलाड़ियों में जहां इसकी खुशी दिखी वहीं उनके मनोबल भी उच्चतम शिखर पर दिखे. खिलाड़ियों द्वारा प्रशिक्षण और तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री का, अपने दादा का आभार प्रकट किया गया.
खिलाड़ियों ने फीफा वर्ल्ड कप के अपने अनुभवों को मुख्यमंत्री के साथ साझा किया. उन्होंने बताया कि विभिन्न देशों के खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला. उनसे हम सभी को काफी कुछ सीखने का मौका मिला. इससे हमारा परफॉर्मेंस बेहतर होगा.
सीएम ने सभी खिलाड़ियों को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री ने राज्य की इन वीरांगनाओं से कहा कि आप सभी ने फीफा वर्ल्ड कप में आपने देश का प्रतिनिधित्व कर राज्य का नाम रौशन किया है. आप सभी खिलाड़ियों पर हमें नाज़ है. मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए भविष्य में राज्य और देश के लिए और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी. इस मौके पर सीएम द्वारा सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. और उनके साथ तस्वीरें लें इस दिन को इतिहास में अंकित किया.
सरकार का खेल पर विशेष फोकस, खिलाड़ियों के पढ़ाई व्यवस्था पर जोर
खेल और खिलाड़ियों के विकास पर सरकार का विशेष फोकस है. राज्य में खेल को आगे बढ़ाने के प्रति सरकार संकल्पित है. इसके लिए राज्य में खेल नीति बना ली गई है. कई खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति भी हो चुकी है. जल्द ही खिलाड़ियों को तमान जरूरी सुविधाएं प्राप्त होगी. अब वह दिन दूर नहीं जब राज्य के खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर राज्य और देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान दिलाएंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि खेल के क्षेत्र में उभर रहे प्रतिभावान बच्चे-बच्चियों के पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही है. आप बेफिक्र होकर अपने खेल पर ध्यान दें. आपके बेहतर प्रशिक्षण के साथ सभी खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. राज्य में खेल का माहौल देने हेतु पंचायत, प्रखंड, जिला और राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.
गांव और पंचायतों में खेल के मैदान और प्रखंड स्तर पर स्टेडियम बनाए जा रहे हैं. सरकार का प्रयास है कि यहां की खेल प्रतिभाओं को प्रतियोगिताओं के माध्यम से सामने लाएं और उन्हें प्रशिक्षण समेत अन्य सुविधाएं देकर बेहतर खिलाड़ी बनाएं.
अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं से मिले सीएम हेमन्त
सीएम हेमन्त सोरेन स्ट्रेंथ लिफ्टिंग खेल की खिलाड़ी सुश्री प्रतिभा हेंब्रम, कोच तथा खिलाड़ी अशोक कुमार गुप्ता से भी मुलाकात की. उन्होंने सीएम को बताया कि किर्गिस्तान में आयोजित स्ट्रेंथ लिफ्टिंग की वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने दो गोल्ड मेडल और तीन सिल्वर मेडल जीते हैं. मेडल जीतने वालों में राज्य की सुश्री हिमा तिर्की भी शामिल है. सीएम ने इन खिलाड़ियों को को बधाई दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
सीएम हेमन्त ने मिस इंडिया चार्मिंग यूनिवर्स -2021 की विजेताओं से मिले
डांस झारखंड समिति, रांची के अध्यक्ष राम जी के नेतृत्व में आयोजित मिस इंडिया चार्मिंग यूनिवर्स -2021 की विजेता सुश्री दीपाली पांडे, ग्लोबल ब्यूटी क्वीन की विजेता सुश्री पूजा लकड़ा और मिस झारखण्ड -एशिया इंटरनेशनल की विजेता सुश्री भावना और उनके परिजनों ने मुलाकात की.
मुख्यमंत्री को बताया गया कि झारखण्ड के कलाकार नृत्य-गीत-संगीत और फैशन के क्षेत्र में आयोजित होने वाले रियलिटी शो और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों तथा प्रतियोगिताओं में अपने प्रदर्शन से राज्य का नाम रौशन कर रहे हैं. सीएम द्वारा सभी को उपलब्धि हासिल के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी गई.