झारखण्ड मंत्रीपरिषद बैठक – शिक्षा क्षेत्र में लिए गए अहम निर्णय

झारखण्ड : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के कार्यकाल में मंत्रिपरिषद की बैठकें नियमित रूप से सम्पन्न हो रहे हैं. जनहित में फैसले लिए जा रहे हैं और फैसलों पर गंभीरता पूर्वक अमल भी हो रहा है.

मंत्रीपरिषद बैठक में शिक्षा के क्षेत्र लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

रांची : झारखण्ड में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के कार्यकाल में मंत्रिपरिषद की बैठक नियमित रूप से लगातार सम्पन्न हो रही है. जिसमें न केवल जनहित में फैसले लिए जा रहे हैं, उन फैसलों पर सरकार गंभीरता पूर्वक अमल भी करती दिखती है. इस कड़ी में झारखण्ड मंत्रालय में 29 सितंबर 2022 को भी मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित हुई और उसमें भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. 

ज्ञात हो, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की नेतृत्व वाली सरकार में वैसे तो झारखण्ड के सभी समस्याओं पर ध्यान दिया जा रहा है, लेकिन इस सरकार में विशेष कर शिक्षा सुदृढीकरण पर विशेष जोर दिया गया है. नतीजतन वर्तमान राज्य सरकार में शिक्षा के मद्देनजर लगातार महत्वपूर्ण निर्णायक फैसले लिए जा रहे हैं. कल की सम्पन्न मंत्री परिषद बैठक में भी शिक्षा के क्षेत्र में कई अहम फैसले लिए गए.

29 सितंबर 2022, मंत्रीपरिषद बैठक में शिक्षा क्षेत्र में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय 

  • उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, झारखण्ड, रांची (उच्च शिक्षा निदेशालय) में वित्त पदाधिकारी एवं अंकेक्षण पदाधिकारी के अतिरिक्त पद सृजन की स्वीकृति दी गई.
  • स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखण्ड अंतर्गत राज्य के सिविल सर्जनों तथा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्राचार्य एवं अधीक्षक के उपयोग हेतु बाह्य स्रोत के माध्यम से वाहन रखते हुए इस्तेमाल करने की स्वीकृति दी गई.
  • उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग अंतर्गत नवनिर्मित अभियंत्रण महाविद्यालय, गोला (रामगढ़) का Arka Educational & Cultural Trust, Bengaluru के सहयोग से Public Private Partnership (PPP) Mode में संचालन हेतु वित्तीय नियमावली के नियम 235 को क्षांत करते हुए नियम 245 के तहत Private Partner का मनोनयन के आधार पर चयन करने की स्वीकृति दी गई.
  • झारखण्ड राज्य में संचालित 180 अराजकीय प्रस्वीकृत मदरसों एवं 11 अराजकीय प्रस्वीकृत संस्कृत विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को पेंशन/उपादान तथा नवीन अंशदायी पेंशन योजना की स्वीकृति दी गई.
  • मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (नागर विमानन प्रभाग) के अंतर्गत Commercial Pilot’s License (CPL) ग्लाईडिंग, एयरोमॉडलिंग आदि विमानन संबंधी प्रशिक्षण के संचालन हेतु Jharkhand flying Institute नामक समिति के गठन तथा इसके Memorandum of Association के प्रारूप की स्वीकृति दी गई.
  • झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा (डिप्लोमा/ तकनीकी एवं अन्य विशिष्ट योग्यता स्तर) संचालन (संशोधन) नियमावली, 2021 में आवश्यक संशोधन की स्वीकृति दी गई.

Leave a Comment