झारखण्ड: सीएम ने 2550 युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र किया वितरण

देश में रोजगार को लेकर विचित्र उत्पन्न परिस्थितियों के बीच भी झारखण्ड में लगातार हो रही है नियुक्तियां. सीएम हेमन्त सोरेन के द्वारा आज  2550 युवाओं के बीच किया गया नियुक्ति पत्र वितरण.

रांची : हेमन्त सरकार में नियुक्तियों का आंकडा अब 10000 छूने को है. हालांकि खाली खजाना, कोरोना, केन्द्र सरकार व बीजेपी के षड्यंत्रों के बीच यह नियुक्तियां हो पाना बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है. वेंटिलेटर पर खड़ी देश की अर्थवयवस्था के अक्स में एक आदिवासी सीएम की कुशलता ने झारखण्ड में यह कारनामा कर दिखाना सामंती डिंगो की खिल्ली है. साथ ही, नियुक्तियों में मूलवासियों की 90% से अधिक भागीदारी ने जनता जनता को खुशियों में इजाफ़ा किया है. 

झारखण्ड: सीएम ने 2550 युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र किया वितरण

इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सीएम के द्वारा 22 जून 2023 को पंचायती राज, राजस्व, वित्त एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के रिक्त पदों पर 2,550 युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र वितरण हुआ. इसमें पंचायती राज विभाग के पंचायत सचिव के पद पर 1633, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग -707, वित्त विभाग अंतर्गत 166 एवं खाद्य आपूर्ति विभाग- 44 युवाओं को निम्न वर्गीय लिपिक पद के लिए नियुक्ति पत्र सौंपा गया है.

सीएम के द्वारा कहा कि झारखण्ड ने वर्षों चुनौतियां देखी हैं. पहले 5-10 वर्ष तक जेपीएससी, जेएसएससी में नियुक्तियां नहीं होती थी. लेकिन उनकी सरकार में अब रिकॉर्ड समय में परीक्षायें आयोजित कर नियुक्तियां सुनिश्चित की जा रही है. वर्तमान में रोजगार को लेकर पूरे देश में विचित्र स्थिति है. इसके बावजूद झारखण्ड में युवाओं को नियुक्ति दे उनकी पीड़ा को हरने का प्रयास सम्पूर्ण सरकार के सम्लित प्रयास का नतीजा है. सीएम का स्पष्ट कहा कि युवाओं के सुखद भविष्य के मद्देनजर राज्य में नियुक्तियों का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.

Leave a Comment