स्व. जगरनाथ दा : ओबीसी समझ के प्रतीक ओर महतो समाज के सिरमौर

झारखंडियत के रस में सराबोर महान जन नेता जगरनाथ दा ओबीसी समझ के प्रतीक ओर महतो समाज के सिरमौर. बेबी देवी उसी व्यक्तिव की परछाई और इंडिया गठबंधन की सशक्त प्रत्याशी.

रांची : स्वर्गीय शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (दा) मूल झारखंडियत के रस में सराबोर एक महान जन नेता थे. उनकी बोली में झारखण्ड के स्थानीय भाषा का समावेश राज्य के लोगों को छु जाता था. लोग रोते-बिलखते समस्या लेकर आते, सामाधान के साथ हँसते जाते. उन्हें झारखण्ड के मूलवासियों की प्रखर आवाज कही जाय तो कोई अतिश्योक्ति नहीं. बेबी देवी, सदैव परछाई कि तरह उनके निर्णयों के साथ हौसला बन खड़ी रही. करीबी कहते हैं कि जगरनाथ दा उनसे राय-मशवरा करते थे.

स्व. जगरनाथ दा : ओबीसी समझ के प्रतीक ओर महतो समाज के सिरमौर

जगरनाथ दा झारखण्ड मुक्ति मोर्चा दल के असरदार सिपाही थे. और ओबीसी अभिव्यक्ति के प्रतीक और महतो समाज के सिरमौर हैं. झारखण्डी कम बोलते हैं, लेकिन उनकी सामजिक समझ और निर्णय बेमिशाल होते है. तभी तो सीएम हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में उनका कार्यकाल सार्वभौमिक शिक्षा के बढ़ावा से जा जुड़ा. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अक्स में उनका प्रयास स्कूलों व पारा शिक्षकों के कायाकल्प का साक्ष्य बना. बेटियों की शिक्षा को नई नजरिया मिली. 1932 को पहचान मिली.

राज्य में जब सामाजिक-आर्थिक स्थिति हासिये पर था तब जगरनाथ दा ने रचा इतिहास 

टाइगर ने यह तब किया जब पूर्व के सत्ता के अक्स में राज्य की सामाजिक-आर्थिक स्थिति हासिये पर थी. राज्य का दुर्भाग्य है कि वह कर्मठ जन नेता जन रक्षा करते शहीद हुए. झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने अपने उस सिपाही के अनुभव को बेबी देवी के रूप में ज़िंदा रखने एक का प्रयास किया. और राज्य की जनता के उस आस को संरक्षण दिया है. ज्ञात हो, डुमरी विधानसभा में उपचुनाव है. और झामुमो और इण्डिया गठबंधन के द्वारा बेबी देवी को ही अपना प्रत्याशी बनाया गया है.

मसलन, झारखण्ड, डुमरी विधानसभा उपचुनाव INDIA और NDA गठबंधन के लिए निर्णायक मैदान भी बन गया है. ऐसे में कहा जा सकता कि INDIA गठबंधन एक तरफ लोकतंत्र, 1932, सरना धर्म कोड, ओबीसी आरक्षण, सौहार्द, नियुक्ति, कर्मचारी कल्याण, शिक्षा उत्थान, सामाजिक सुरक्षा के सच मैदान में है. तो वहीँ दूसरी तरफ NDA गठबंधन बाहरी संरक्षक, 13-11, 1985, सांप्रदायिक तनाव, स्कूल बंद, बेरोजगारी, सीएनटी/एसपीटी खत्म करने जैसे सच के साथ मैदान में है.

Leave a Comment