ईटखोरी में ग्रिड सब-स्टेशन चतरा व द्विवपथ लातेहार-चतरा संचरण लाईन का उद्घाटन

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा नवनिर्मित ग्रिड सब-स्टेशन चतरा (ईटखोरी) एवं 220 के.वी. द्विवपथ लातेहार-चतरा संचरण लाईन का उद्घाटन. ग्रिड के ऊर्जान्वयन होने से करीब 320 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत् की आपूर्ति होगी.

सोलर प्लांट के जरिये लोग अपने बंजर भूमि में बिजली की खेती करें, सरकार उसे खरीद लेगी. राज्य सरकार सोलर लाइट हेतु नई व्यवस्था लाने जा रही है. जिसके माध्यम से राज्यवासी अपने घरों को रोशन भी करेंगे और राज्य के विकास में भागीदार बन सकेंगे 

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन
  • चतरा में ₹91 करोड़ की 18 योजनाओं का शुभारंभ, ₹375 करोड़ की 82 योजनाओं का शिलान्यास 
  •  लाभुकों के बीच ₹25.44 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण 

झारखण्ड में बिजली जैसी महत्वपूर्ण आधारभूत संरचना के क्षेत्र में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन अपने सधे कदम लगातार आगे बढ़ा रहे हैं. यह कदम उस दौर में उठाया जा रहा है जब डीवीसी जैसी सरकारी संस्थान केन्द्रीय सत्ता के इशारे पर, बकाया के नाम पर राशि की कटौती कर रही है. और राज्य की जनता डीवीसी की दोहरी नीति से परेशान है. राज्य जैसे-जैसे कोरोना की चपेट से उबर रहा है, वैसे – वैसे हेमंत सरकार विकास की ओर पग बढ़ा रही है. 

ज्ञात हो, आज राज्य सरकार द्वारा राज्यवासियों को दो बड़ी सौगात दी गई है. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन स्वयं ईटखोरी पहुँचे, जहाँ उनके द्वारा नवनिर्मित ग्रिड सब-स्टेशन चतरा (ईटखोरी) एवं 220 के.वी. द्विवपथ लातेहार-चतरा संचरण लाईन का उद्घाटन किया गया. ग्रिड के ऊर्जान्वयन के उपरांत करीब 320 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत् की आपूर्ति की जा सकेगी. जिससे क्षेत्र की #DVC के विद्युत पर निर्भरता काफी कम होगी. ग्रिड से चतरा एवं हजारीबाग में निर्माणाधीन अन्य ग्रिड सब-स्टेशन से जोड़ दिया जाएगा.

लोग अपने बंजर भूमि में सोलर प्लांट के जरिये बिजली की खेती करें, सरकार खरीदेगी 

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, @HemantSorenJMM द्वारा चतरा में ₹91 करोड़ की 18 योजनाओं का शुभारंभ, ₹375 करोड़ की 82 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. साथ ही लाभुकों के बीच उनके द्वारा ₹25.44 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सोलर प्लांट के जरिये लोग अपने बंजर भूमि में बिजली की खेती करें, जिसे सरकार खरीद लेगी. राज्य सरकार सोलर लाइट हेतु नई व्यवस्था लाने जा रही है. जिसके माध्यम राज्यवासी अपने घरों को रोशन करेंगे और राज्य के विकास में भागीदार बन सकेंगे

Leave a Comment