भारत ने 4-0 से जीता एशियन हॉकी चैंपियनशिप वीमेन ट्रॉफी 2023

झारखण्ड : सीएम हेमन्त सोरेन के स्टेडियम में उपस्थिति से खिलाड़ियों के मनोबल में दिखा जबरदस्त उठाना. भारत के लाडलियों ने उम्दा खेल दिखाया और जापान जैसे उच्च कोटि के टीम को 4-0 से मात दी. 

रांची : झारखण्ड सदियों से खेल प्रेमियों का क्षेत्र या राज्य रहा है. खेल क्षेत्र के लोगों के चेतन-अचेतन मस्तिस्क में बसा है. इसका स्पष्ट उदाहरण इस तथ्य से स्पष्ट हो सकता है कि विश्व विजेता महेंद्र सिह धोनी का शहर होने के बावजूद भी मोदी शासन और जय साह की उपस्थिति में राज्य को एक भी वर्ल्ड कप क्रिकेट का मैच नहीं मिलने का दुर्भाग्यपूर्ण सच सामने है. लेकिन, झारखण्ड वर्तमान राजनीतिक स्थितियों को तबज्जो ना देते हुए खेल और खिलाड़ियों के जिवंत एहसास को तरजीह देता है. 

भारत ने 4-0 से जीता एशियन हॉकी ट्रॉफी

यह जिवंत सच मौजूदा हेमन्त शासन में देखने को मिला. जहाँ एक तरफ वर्ल्ड कप क्रिकेट का मैच का मेजबानी न कर पाने का सीएम हेमन्त सोरेन ने शोक न मनाते हुए ट्विटर हैंडल से देश के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाए. दूसरी तरफ भारत की बेटियों के खेल पर विश्वास जताते हुए राज्य में एशियन वीमेन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी -2023 प्रतियोगिता का सफल-भव्य आयोजन किया. जिसके अक्स में भारत की लाडलियों ने जापान को 4-0 से हरा कर देश को फिर गौरवान्वित किया.

सीएम हेमन्त के स्टेडियम पहुँचने से भारतीय खिलाड़ियों का बढ़ा मनोबल

देश में अबतक खेल दर्शकों की भीड़, हुजूम व दीवानगी केवल क्रिकेट मैच के लिए देखी जाती रही है. लेकिन, झारखण्ड ने भारतीय लाडलियों के खेल प्रतिभा के आसरे इस ऐतिहासिक मिथक तोड़ दिया है. ज्ञात हो, इंडिया-जापान का फाइनल मैच रात्री 8 बजे के बाद होना था लेकिन स्टेडियम में प्रवेश पाने की चाह में दर्शक दोपहर 12 बजे से ही किलोमीटर की लंबी कतार में खड़े रहे. और यह सिलसिला मैच के परनाम आने तक जारी रहा. 

बड़ी संख्या में लोगों को बाहर इनस्टॉल LED स्क्रीन में मैच देखना पड़ा. ज्ञात हो, झारखण्ड सरकार ने जनता के लिए मैच देखने का प्रबंध राज्य भर में किया था. ज्ञात हो, सीएम हेमन्त सोरेन स्वयं स्टेडियम पहुँच दोनों ही टीमों को शुभकामनाये दी. उनका स्टेडियम पहुँचने से भारतीय खिलाड़ियों के मनोबल में जबरदस्त उठाना देखा गया. भारतीय बेटियों ने दमदार खेल दिखाया और जापान जैसे उच्च कोटि के टीम को 4-0 से मात दी. जिससे बहार खड़े प्रेमियों की थकावट भी दूर हुई.  

अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताएं के लिए हेमन्त सरकार हमेशा तैयार 

राज्य सरकार द्वारा वीमेंस एशियंस चैंपियंस ट्रॉफी- 2023 में हिस्सा लेने वाले भारत, जापान, चीन, दक्षिण कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड के खिलाड़ियों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सीएम हेमन्त सोरेन ने कहा कि आप सभी के सहयोग से झारखण्ड में अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का पहली बार आयोजन हो रहा है. आगे भी ऐसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं के लिए सरकार तैयार रहेगी.

झारखण्ड को अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के आयोजन का अनुभव नहीं था. लेकिन, जब राज्य को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी का अवसर मिला तो राज्य ने इसे सहर्ष स्वीकार किया. मेरा मानना है कि यह प्रतियोगिता खेल और खिलाड़ियों के विकास में मील का पत्थर शामिल होगा. राज्य के युवाओं का खेलों के प्रति रूझान बढ़ेगा. वह खेलों से जुड़ेंगे और अपने प्रदर्शन से राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे.

सीएम हेमन्त सोरेन ने कहा कि भारत का झारखण्ड प्रदेश भले ही एक छोटा राज्य है. लेकिन, इस प्रदेश में काफी क्षमताएं और संभावनाएं हैं. यहाँ के खनिज तो विश्वविख्यात तो है ही लेकिन, विभिन्न खेलों में भी यहां के प्रतिभावान खिलाड़ी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमेशा से ही बेहतर परफॉर्मेंस देते आए हैं. मसलन, प्रदेश के खेल प्रतिभाओं को निखारने और प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए हमारी सरकार हमेशा प्रतिबद्ध है.

झारखण्ड को ओलंपिक क्वालीफायर मैचों की मेजबानी 

फेडरेशन ऑफ़ इंटरनेशनल हॉकी के प्रेसिडेंट तैयब इकराम ने ओलंपिक क्वालीफायर मैचों की मेजबानी रांची को देने की घोषणा की. उन्होंने वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के शानदार आयोजन के लिए सीएम व राज्य सरकार की तारीफ की. इस मौके पर एशियन गेम्स-2022 में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों सम्मानित कियागया. इन खिलाड़ियों में कप्तान हरमनप्रीत सिंह, पी आर श्रीजेश, गुरजान सिंह, मनदीप सिंह, वरुण कुमार और कोच क्रेग फुल्टन शामिल हैं.

Leave a Comment