झारखण्ड अभियोजन सेवा : सहायक लोक अभियोजकों के बीच हुआ नियुक्ति पत्र वितरण. सीएम हेमन्त सोरेन ने नवनियुक्त सहायक लोक अभियोजकों से कहा राज्य के गरीबों को दिलाएं न्याय.
रांची : सहायक लोक अभियोजकों के सफल नियुक्ति के लिए सीएम हेमन्त सोरेन बधाई. झारखण्ड में राज्य के गरीबों को न्याय दिलाने की दिशा में के सीएम हेमन्त सोरेन का ईमानदार प्रयास झारखण्ड को राहत दे रहा है. ज्ञात हो. आज 10 मई 2023 विधानसभा सभागार फिर एक बार नियुक्ति का गवाह बना है. इस बार मौक़ा था जब सीएम ने झारखण्ड अभियोजन सेवा के वर्षों से रिक्त पड़े पदों पर चयनित सहायक लोक अभियोजकों के बीच हुआ नियुक्ति पत्र वितरण किया है.
झारखण्ड में रिक्त पदों पर लगातार नियुक्तियां हो रही है. इस मौके पर सीएम सोरेन के वक्तव्य में महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को कोट करना व स्थानीय भाषा की महत्ता को नवनियुक्तों के बीच रखना, राज्य की जनता के हित के प्रति उनकी सपष्ट मंशा को दर्शाता है. सीएम ने कहा कि झारखण्ड जैसे आदिवासी-दलित, पिछड़ा व ग़रीब बाहुल्य राज्य के लोगो को न्याय की आवश्यकता है. इस राज्य के लोग पैसों के अभाव में मुकदमा नहीं लड़ पाते हैं.
राज्य के अलग-अलग भाषा-बोलियाँ है -आपको उनके भाषा में संवाद स्थापित करें -सीएम हेमन्त
सीएम का विशष तौर खाना कि देश में 28-29 राज्य हैं. उनमें झारखण्ड का सामाजिक ताना बाना अन्य राज्यों से अलग है. इस राज्य के अलग-अलग भाषा-बोलियाँ है. आपको उनके साथ उनके भाषा में संवाद स्थापित करना चाहिए ताकि उन्हें न्याय पाने सहूलियत हो. हमारी सरकार गरीब लोगों के लिए सरकारी खर्च पर वकील मुहैया कराती है. लेकिन झारखण्ड की विडंबना है कि यह जानकारी तक उन्हें नहीं है.