झारखण्ड : 12 October से शुरू होगा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम. पूरे राज्य में दो चरणों में जन अधिकार लेकर सरकार पहुंचेगी जनता के द्वार.
रांची : झारखण्ड में सुखाड़ के दर्दनाक असर दिखने से पहले हेमन्त सरकार द्वारा जनता को राहत देने की पहल की गई है. सीएम हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में सरकार द्वारा आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम की भांति एक बार फिर 12 October से आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत जन अधिकार लेकर जनता के द्वार पहुँचने की कवायद की गई है. इस बाबत सभी जिला के उपायुक्तों को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है.
ज्ञात हो, हेमन्त सरकार का तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत 12 अक्टूबर से किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा. पहला चरण 12-22 अक्टूबर 2022 तक एवं दूसरा 1-14 नवम्बर, 2022 तक संचालित होगा. यह कार्यक्रम निश्चित रूप से कहर ढाती महंगाई व सुखाड़ के अंदेशों के बीच राज्य के लिए राहत भरी खबर है.
पिछले वर्ष कुल प्राप्त 35.95 लाख आवेदनों में 35.56 लाख आवेदन निष्पादित हुए
पिछले वर्ष भी हेमन्त सरकार आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से जनता के द्वार तक पहुंची थी. पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर आम ग्रामीणों व जनता को योजना लाभ एवं कागजी जटिलताओं से छुटकारा दिलाया गया था. कुल प्राप्त 35.95 लाख आवेदनों में 35.56 लाख आवेदन निष्पादित किये गये थे. मसलन, कहा जा सकता है कि जन राहत पहुँचने में के उद्देश्य में सरकार को अपार सफलता मिली थी.
“आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” के रूप में लगेंगे जनता के द्वारा
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत पंचायत स्तर पर शिविरों का आयेजन कर सरकार लोक-कल्याणकारी योजनाओं का आम जनों तक पहुंचाने का प्रयास करेगी. जनता को शिविर में ही योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. सरकार का उदेश्य है कि कोई भी अहर्त्ता प्राप्त व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे. इस वर्ष उन पंचायतों पर सरकार का विशेष जोर रहेगा जहां गत वर्ष किसी कारणवश शिविर नहीं लगाया जा सका था.
जनता के द्वार कार्यक्रम में संपादन होने वाले गतिविधियों की सूची
- आम नागरिकों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जायेगी.
- झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत 5 लाख नये ग्रीन राशन कार्ड.
- सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना हेतु आवेदन, सर्वजन पेंशन योजना हेतु आवेदन.
- KCC हेतु आवेदन समेत अन्य योजनाओं का लाभ सुयोग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर दिया जायेगा.
- CMEGP अन्तर्गत आवेदन प्राप्त करना, मनरेगा अन्तर्गत प्रत्येक गांव में न्यूनतम 5-5 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान करना.
- 15वें वित्त आयोग के वार्षिक लक्ष्य के विरूद्ध शत-प्रतिशत योजनाओं को प्रारंभ करना.
- धोती, साड़ी, लुंगी और कंबल का वितरण करना.
- वित्तीय वर्ष 2022-23 तक भू-राजस्व के अद्यतन रसीद निर्गत तथा अन्य भू-राजस्व से संबंधित मामलों का निबटारा.
- असंगठित मजदूरों का ई-श्रम तथा प्रवासी मजदूरों/परिवारों का श्रमाधान पोर्टल पर निबंधन.
- पीडीएस के तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक.
- धान अधिप्राप्ति हेतु किसानों का निबंधन.
- हड़िया शराब के व्यापार में संलग्न महिलाओं को वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध.
- सेवा के अधिकार के तहत प्रमाण पत्रों के आवेदनों का निष्पादन.
- बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं का निपटारा किया जाएगा.