झारखण्ड : हेमन्त सरकार का शिष्टमंडल युवाओं से मिलाकर उन्हें अस्वस्थ किया. सीएम हेमन्त सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के युवाओं के सोच के अनुरप फैसले लेगी और विधिसम्मत बेहतर रास्ते निकालेगी.
रांची : सीएम हेमन्त सोरेन ने एक बार खुद को झारखण्ड के युवाओं के हित के प्रति खुद को समर्पित किया है. सदम में उन्होंने कहा कि विपक्ष ने बड़ी चतुराई से राज्य के जड़ों में मट्ठा डालने का प्रयास किया. सरकार का प्रयास था कि राज्य के मूलवासियों को नौकरियों में शत पर्तिशत स्थान मिले. हमारी सरकार राज्य के सवा तीन करोड़ लोगों के प्रति कमिटेड है. लेकिन विपक्ष ने बड़ी चतुराई से राज्य के जड़ों में दीमक बनने काम किया है. हमारी चिंताएं थी ग्रामीण क्षेत्र की पढ़े लिखे युवाओं कैसे नियोजित कर पायें. हमारे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे को नौकरियों में प्राथमिकता मिले.
राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे रेलवे व डिफेन्स में जाते रहे हैं. लेकिन देश का दुर्भाग्य है कि केन्द्रीय नीतियों ने युवाओं के सपनों रौंदा है. देश ने अग्निपथ नीति के दौर में युवाओं के आक्रोश को देखा. ऐसे में सारा भार राज्यों के कंधे पर आयी. हर राज्य इस समस्या से अपने तरीके से निपटने का प्रयास कर रहे हैं. वहां उन्हें दिक्कत नहीं आती. झारखण्ड भी अपने तरीके से युवाओं के पक्ष में फैसले ली. राज्य का नियोजन नीति रद्द हुई और इसमें बाहरियों की भूमिका संदिग्ध रही. झारखण्ड में यह दिक्कतें पैदा की जा रही है.
युवाओं के सोच के अनुरूप सरकार आगे बढेगी विधिसम्मत बेहतर रास्ते निकालेगी
नियोजन नीति के रद्द होने पर हम गंभीरता से चिंतन मंथन कर रहे हैं. सड़क पर उतरे युवाओं से सरकार के शिष्टमंडल मिले और उन्हें अस्वस्थ किया. सरकार विधि सम्मत बेहतर रास्ते पर आगे बढ़ेगी. हम बहुत जल्द वैकल्पिक व्यवस्था निकालेंगे. युवाओं की भविष्य की चिंता हमारी प्राथमिकता है. युवाओं के सोच के अनुरूप सरकार आगे बढेगी. उम्र सीमा समेत अन्य जरुरी विषयों पर सरकार निर्णायक फैसले लीगी. हमारी सरकार ने फॉर्म का फीस घटाया जिसे अभियार्थियों की संख्या में बढौतरी हुई है.